नूर आलम वारसी
बलरामपुर : लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के तेज तर्रार सांसद दद्दन मिश्र बलरामपुर व श्रावस्ती की समस्याओं को बराबर लोकसभा सत्र के दौरान उठाते रहे हैं । जब से श्री मिश्र सांसद चुने गये हैं तबसे हर छोटा बड़ा मुद्दा लोकसभा मे गूँज रहा है । जानकारों की मानें तो आजाद भारत के इतिहास मे पहली बार बलरामपुर श्रावस्ती के सांसद ने इतने अधिक मुद्दे लोकसभा में उठाए और उनका लाभ भी क्षेत्र की जनता को मिलने लगा है ।
दोनों जनपदों में हमेशा से दैवीय आपदा कहर बरपाती है चाहे सूखा हो, आंधी, तूफान या फिर ओला वृष्टि हो अथवा राप्ती की बाढ़ से हजारों घरों की तबाही या हजारों हेक्टेयर फसल की बर्बादी का मामला हो सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने लोकसभा में अवश्य उठाया है । वर्तमान में राप्ती नदी का कहर क्षेत्रवासी झेल रहे हैं ।
राप्ती नदी नेपाल की सीमा को छूते हुए निकल रही है जिसके कारण पहाड़ों पर होने वाली वर्षा तथा नेपाल के डैम्प का पानी इसी नदी में छोड़ा जाता है इसके अलावा पहाड़ों पर होने वाली वर्षा का जल दर्जनों पहाड़ी नालों के जरिए राप्ती नदी में गिरता है जिसकी वजह से प्रत्येक वर्ष दोनों जिलों में बाढ़ का कहर बरपाता है । प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को उचित सहायता भी नहीं मिल रही है । ऐसे समय में श्री मिश्र ने बाढ़ राहत व बचाव के लिए स्थाई हल निकालने के उद्देश्य से संसद में बाढ़ का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि बलरामपुर में स्थाई रूप से एनडीआरएफ तथा पीएसी के फ्लड यूनिट की स्थापना करायी जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की मार झेल रही क्षेत्रीय जनता की सहायता की जा सके । उन्होंने यह भी मांग की है कि बाढ़ राहत चौकियां बनवायीं जाएं तथा राहत सामग्री तत्काल बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध करायी जाए ।
इस समय राप्ती नदी की बाढ़ से दोनों जनपदों के हजारों गांव घिरे हैं, कई हजार हेक्टेयर फसल जलमग्न हो चुकी है तथा लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जिन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है।