Categories: Crime

सड़कों के समस्‍याओं को लेकर मुख्‍य सचिव को विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने लिखा पत्र

शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। प्रदेश सरकार बिजली, पानी, सड़क जैसी जनता की बुनियादी आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए गंभीर है। इन जरुरतों को पूरा करने के लिए शासन द्वारा अनेक जनकल्‍याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिये सरकारी धन उपलब्‍ध कराकर काम कराया जा रहा है। इसके बावजूद जनपद के विभिन्‍न विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा काम कराने में लापरवाही बरती जा रही है। जिसका ठीकरा जनता शासन के माथे पर फोड़ रही है। मुहम्‍मदाबाद विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने प्रदेश शासन के मुख्‍य सचिव को अलग-अलग पत्रों के माध्‍यम से ताड़ीघाट-बारा संपर्क मार्ग तथा राज्‍य सड़क निधि योजना के अंतर्गत मऊ-युसुफपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य की वस्‍तुस्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। मुहम्‍मदाबाद विधायक ने मुख्‍य सचिव को लिखे गये पत्र में कहा है कि टीबी रोड पर इसी वर्ष शासन द्वारा धन स्‍वीकृत हुआ है। मार्ग का निर्माण कार्य ताड़ीघाट से शुरु कर बारा तक पहुंचाना था। इस मार्ग के बीच ड़ेढ़गांवा से नवली गांव तक बहुत बड़े-बड़े गड्ढ़े मौजूद है। जिसके चलते प्रतिदिन लंबा जाम लगता है। प्राय: दुर्घटनाएं होती रहती है। इस दुर्व्‍यवस्‍था से परेशान होकर जनता रेवतीपुर ब्‍लाक मुख्‍यालय पर गत दो दिनों से धरना दे रही है। उन्‍होने निर्माण खंड-एक लोकनिर्माण विभाग को निर्देश देने को कहा है। इसी क्रम में मऊ-युसुफपुर संपर्क मार्ग पर वर्ष 2013  में शासन द्वारा धन स्‍वीकृत हुआ है। लेकिन कार्य अभी भी अधूरा है। कई महिनों से कार्य ठप है। सड़क की दशा काफी दयनीय है। बरसात में सड़क के बड़े-बड़े गड्ढो में पानी भर गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। क्षेत्रीय जनता में इसको लेकर काफी आक्रोश है। इस मार्ग का दो किलोमीटर भाग मुहम्‍मदाबाद नगरपालिका के अंतर्गत आता है जिसकी भी दशा बहुत दयनीय है। इसके निर्माण कार्य अनुबंध भी लोकनिर्माण विभाग के खंड तीन से हो चुका है। धन उपलब्‍ध है। ठेकेदार को अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम नही कराया है।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

16 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

16 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

16 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

16 hours ago