Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ, जाने कहा लगाया गया शराब की भट्टी में आग।

दीवार गिरने से किशोर की मौत
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव में शुक्रवार की रात दीवार गिरने से घायल रामजनम व अमित की मौत को लोग अभी भूल नहीं पाए थे कि शुक्रवार की रात क्षेत्र के अरैला गांव के एक 16 वर्षीय किशोर की दीवार गिरने से दब कर हुई मौत ने लोगों का दर्द और कुरेद दिया। रिमझिम बारिश के बीच रात में लगभग 9 बजे राजन पुत्र कन्हैया अपने परिवार के लोगों से बात कर रहा था कि बगल में स्थित उसके कच्चे मकान की दीवार अचानक उसके ऊपर गिर पड़ी। तत्काल लोग दौड़े, किशोर को चिंताजनक हालत में बाहर निकाला और करहां में एक चिकित्सक के यहां पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर शनिवार को नायब तहसीलदार दिनेश चंद ने मृतक किशोर के घर पहुंच घटना के बावत जानकारी प्राप्त किया।

आग के हवाले किया शराब भट्ठियां
मऊ :घोसी आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने शुक्रवार एवं शनिवार को दुर्गम स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब निर्माण हेतु चढ़ी भट्ठियों को आग के हवाले किया। टीम ने 61 लीटर अवैध शराब बरामद किया जबकि भारी मात्रा में लहन नष्ट की गई। निरीक्षक श्री सिंह ने दबिश के दौरान चार को गिरफ्तार किया जबकि कुल सात कारोबारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।
शासन एवं जिलाधिकारी के कड़े तेवर ने आबकारी विभाग को साहस प्रदान किया है। आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने शुक्रवार एवं शनिवार को अब तक नजर से छिपे स्थानों पर दबिश दिया। ताजपुर में बबलू यादव के ठिकाने पर एक साथ दहक रही कई भट्ठियों को देख टीम हैरत में पड़ गई। यहां पर निर्मित शराब तो 15 लीटर ही मिली पर लगभग 1.5 कुंतल लहन मिली। प्रधान आरक्षी रामचंद्र, अमित ओझा, प्रमोद मिश्रा, जीवन सोनकर, कलीम रजा एवं दिनेश ने शराब की इन भट्ठियों के साथ ही उपकरण एवं लहन आग के हवाले कर दिया। हरिगांव निवासी राधेश्याम मिश्र के घर से टीम ने 11 लीटर शराब, यहीं के राजेश राजभर के घर से 8 लीटर, जयप्रकाश के यहां से सात लीटर, जयप्रकाश मिश्र के कब्जे से पांच एवं सिधारी के ठिकाने से 6 लीटर अवैध शराब बरामद किया। बिरैचा में शिवशंकर के यहां दबिश डाल कर आबकारी टीम नौ लीटर शराब बरामद करने में सफल रही। दबिश के दौरान राधेश्याम, राजेश, जयप्रकाश एवं शिवशंकर को आबकारी निरीक्षक ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे।

पाउच में भरी शराब बरामद
मऊ :घोसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नदवासराय क्षेत्र के डांड़ी तिराहा पर पाउच में भरी 15 लीटर अवैध शराब बरामद किया। शनिवार को एचसीपी रामसूरत हमराही सिपाहियों रमेश कुमार एवं संतोष यादव संग उक्त क्षेत्र से गुजर रहे थे कि डाड़ी निवासी सूर्यभान यादव संदिग्ध अवस्था में हाथ में बैग लिए दिखा। तलाशी के दौरान पाउच बरामद होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 hours ago