प्रदीप कुमार
लखनऊ. कुशीनगर के अपर मुख्य अधिकारी उमेश पटेल को भद्दी-भद्दी गालियां देकर चर्चा में आए सपा सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ तलब कर लिया है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार उनकों मंत्री पद से हटा सकती है। बता दें कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्सर अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं। हाल ही में हुई बैठकों में भी सपा मुख्यिा ने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहने को कहा था, लेकिन मंत्री हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
रिश्तेदार को काम न देने पर सुनाई गालियां
सपा सरकार में राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह का एक ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आॅडिया में वो जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश पटेल को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। ऑडियो के मुताबिक सपा राज्यमंत्री ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को अपनी रिश्तेदार को काम देने का कहा था, लेकिन अधिकारी ने वो काम किसी और को दे दिया। ये सुनकर मंत्री जी भड़क गए और अधिकारी को जमकर गालियां सुनाई। बता दें कि राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह जो कि कुशीनगर जिले के हाटा से सपा के विधायक है।
ये है ऑडियो में- मंत्री की आवाज – ….. ठाकुर साहबअफसर – ….हां सर ..नमस्ते नमस्ते…मंत्री – ..हमरे विधानसभवा में तू जौन चहब तौन क देब तहरी मां …(गालियों की बौछार)। सिफारिश करवा रहे हो तेज बहादुर सिंह से…अफसर – क्या हमने… हमनेमंत्री – हमारे विधानसभा में जो तुमने काम जो दिया है माधर…(लगातार गाली व अपशब्द) .वो जिला पंचायत से पूछ कर कराएंगे। हमसे पूछकर कराएंगे तेरी मां की..(गाली) …तहार लौंडिया (गाली) ……जान लिह। आ तहरा के पूर्णमासी और राणा ना बचा पइहें..(गाली)।
इस तरह की गालियों से यूपी के मंत्री ने एक अधिकारी को नवाजा। अब अधिकारी इस प्रकरण पर चुप्पी साध गए हैं। लेकिन एसोसिएशन ने मामले को उछालने का फैसला किया है। इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से मय प्रमाण के की जाएगीं।