Categories: Crime

अन्तर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो माफियाओं को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ किया बरामद, मथुरा पुलिस की बड़ी सफलता।

मथुरा(रवि पाल)। जनपद में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ-साथ सभी टीमों को निर्देशित किया है। उसी के चलते एसओजी प्रभारी हरीश वर्धन सिंह, और गोविन्द नगर पुलिस वांछित अपराधियो की खोज में थे। इसी दौरान उन्हें बिरला मंदिर की तरफ से एक गाडी आती हुई नजर आयी। पुलिस द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया। तो गाडी में मौजूद दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए। और उतरकर भागने लगे। जिनके पास एक बैग था।

जब पुलिस ने उनकी तलाशी लेकर अभियुक्तों से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपने नाम योगेश पुत्र वीरो सिंह, निवासी थाना डींग भरतपुर, राजस्थान व सरदार सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी थाना वृन्दावन बताये। उनके पास से 20 किलो गाँजा, 8 किलो डोडा पाउडर, 1.2 किलो चरस, 8 लाख रूपए नगद (बिक्री के), और लक्ज़री गाडी निशान बरामद हुई है। पूछताछ करने पर तस्कर योगेश ने बताया कि वह भरतपुर में भांग के ठेके की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी करता है। उसने अपने  तस्कर मित्रों के साथ लालच में आकर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में इस मादक पदार्थो की तस्करी का संचालन शुरू कर आज बड़े स्तर पर मादक पदार्थो की सप्लाई फोनों के माध्यम से आर्डर लेकर करने की बात को स्वीकारा है।
पकड़े गए तस्कर बिहार, हरियाणा, उड़ीसा, राजस्थान आदि राज्यों तक मादक पदार्थ तस्करी किया करते थे। उसने बताया कि कल यहाँ आर्डर पर अलग अलग लोगों को लगभग 8 लाख का गाँजा बेचा है। सभी तस्करों को एक नियत स्थान पर बुलाकर माल को सप्लाई कर दिया जाता था। उसने बताया कि हम तस्करी करने में 10 टायरा ट्रक, हाई स्पीड एसयूवी कार, और मोटर साइकिल जैसे वाहनों का प्रयोग करते थे।

इस अन्तर्राज्जीय कुख्यात मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करने में एसओजी प्रभारी हरीश वर्धन सिंह, एसएसआई सलीम अहमद, एएसआई मुनीश यादव एसओजी टीम के कांस्टेबल और हमराही सहित गोविन्द नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की।
टीम की इस सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पुलिस टीम को 5000 रु० नकद इनाम की घोषणा की।
pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

1 hour ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

9 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago