Categories: Crime

मऊ के समाचार पढ़ें, संजय ठाकुर के साथ। जाने किसकी तलाश में घोसी आई मुम्बई पुलिस।

बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार से 20 हजार की छिनैती।
मऊ। नगर कोतवाली क्षेत्र के फातिमा चौराहे के पास मंगलवार की शाम लगभग चार बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने साइकिल सवार से 20 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। छिनैती की जानकारी होते ही पुलिस ने वाहनों की चेकिंग तेज कर दी लेकिन बदमाश उनको चकमा देकर भागने में सफल रहे।
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बरलाई गांव निवासी दिलीप चौहान मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे साइकिल से स्टेट बैंक आफ इंडिया पहुंचे और वहां से 60 हजार रुपया निकाले। इसके बाद वह आजमगढ़ मोड़ स्थित एलआइसी आफिस गए और वहां 40 हजार रुपया जमा कर दिया। इसके बाद वह एक झोले में 30 हजार रुपया रख साइकिल में टांग कर फातिमा चौराहा की तरफ चल दिए। अभी वह शिक्षा विभाग कालोनी के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनकी साइकिल में टंगा झोला लेकर फरार हो गए।

किशोरी के अपहरण के मामले में घोसी पहुंची मुंबई पुलिस।

मऊ। मुंबई में एक किशोरी के अपहरण के मामले के तार घोसी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सरहरा से जुड़े हैं। यहां के आरोपी युवक इंद्रसेन चौहान की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर दबिश दिया।
इंद्रसेन चौहान गत साढे तीन वर्ष पूर्व रोजगार के सिलसिले में मुंबई पहुंचा। यहां पर उसका संबंध एक किशोरी से हो गया। गत वर्ष वह किशोरी को लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता ने युवक के विरुद्ध मुंबई के बोइसड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। युवक की तलाश में विफल पुलिस यहां पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक के घर दबिश दी गई पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोनों के यहां कभी न आने की जानकारी दी।
ग्राम प्रधान पुष्पा चौहान एवं पूर्व प्रधान रामविलास चौहान के लिखित बयान के बाद पुलिस वापस हो गई। इसके पूर्व भी मुंबई पुलिस ने इस युवक की तलाश में उसके घर पहुंच कर दबिश दिया था।

दहेज हत्या में ससुर की जमानत खारिज

मऊ। मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के चिस्तीपट्टी गांव में दहेज को लेकर की गयी विवाहिता की हत्या में आरोपी ससुर जनार्दन चौबे की जमानत अर्जी खारिज हो गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने आरोपी की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। वादी मुकदमा ओमप्रकाश पांडेय की पुत्री संगीता की शादी मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चिस्तीपट्टी निवासी आरोपी जनार्दन चौबे के पुत्र धीरज चौबे से घटना के 6 वर्ष पूर्व हुई थी। दहेज में बाइक की मांग को लेकर गत 4 जुलाई को विवाहिता की प्रताड़ना के उपरांत हत्या कर दी गयी।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

3 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

3 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

3 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

5 hours ago