रसङा पुलिस को मिली सफलता, 5 पशुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह अमहर चट्टी के समीप से पिकअप पर वध को जा रहे पांच पशुओं के साथ शिवजी यादव निवासी नरहीं को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पीके मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप पर पशुओं को लेकर तस्कर बिहार की तरफ जा रहे है। इस पर उन्होंने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। इस पर दो सांड़, दो बैल व एक गाय लदे हुए थे।
विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर में मंगलवार की शाम को फ्रिज में उतरे करेंट की चपेट में आने से नगमा (25) की मौत हो गई। नगमा शाम को फ्रिज खोल कर उसकी सफाई आदि कर रही थी। इसी बीच उसमें करेंट आ गया जिससे वह उसी में सट गई।
उर्वरक के 61 दूकानों पर छापेमारी, 5 के लाइसेंस रद्द
बलिया। प्रमुख सचिव कृषि के निर्देश पर मंगलवार जनपद भर में उपनिदेशक कृषि टीपी शाही के नेतृत्व में उर्वरक की दुकानों पर व्यापक छापेमारी की गई। इस दौरान 61 दुकानों पर छापेमारी की गई तथा 28 से नमूने एकत्रित किए गए। इस दौरान पांच दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित किया गया।
विद्युत करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
बलिया। बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलीया चौबे (बलुऑ) गांव निवासी धनंजय कुमार शर्मा पुत्र नंदकुमार शर्मा (16) की बिजली की चपेट मे आने से हुई मौत । परिवार में मचा कोहराम ।
अधेङ की पोखरे में डूबकर हुई मौत
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के पडसरा गांव में एक व्यक्ति की मंगलवार को जलाशय में डूबने से मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय शौकत अली पुत्र इशहाक गांव के बगल में खेत घूमने गये थे। पास स्थित पोखरी के पास से जाते समय पैर फिसल गया और गहरे पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गयी।