Categories: Crime

किसान की करंट लगने से हुयी मौत।

संजय/यशपाल
। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवाशी किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलारी गांव के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी केदारनाथ सिंह पुत्र रामभगन सिंह 70 वर्ष अपने खेत में सिंचाई करने के लिए रात को घर से निकले थे तथा मोटर में बिजली जोड़ने के लिए तार को हाथ में लेकर पतिया कनेक्सन जोड़ रहे थे तभी हाथ में करेंट पकड़ लिया जिससे मौके पे मौत हो गयी।


;सुबह ग्रामीणो की सुचना पर अतरौलिया एसओ जयचंद भारती पुलिस टीम के साथ पहुच गये तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए6

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

9 hours ago