Categories: Crime

कैबिनेट मंत्री मो० आजम खाँ ने किया काइनेटिक ग्रीन रामपुर यूनिट का उदघाटन

रविशंकर/गजेंद्र शंकर
रामपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान  ने आज करीब 03:00 बजे काइनेटिक ग्रीन के नए ई-रिक्शा निर्माण प्लांट का उदघाटन किया । ये प्लांट 50,000 वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

★अगस्त 2014 में काइनेटिक ग्रीन ने यूपी के स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत 27000 काइनेटिक सफर के टैंडर को हासिल किया था । ये योजना उस क्रांतिकारी सामाजिक सुधार की पहल का हिस्सा है जिसे केबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने शुरू किया । उनका मकसद आम रिक्शा चलाने वालों को फ्री ई-रिक्शा मुहैया कराना है । साधारण साइकिल रिक्शा चलाने वालों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता था और वहीं वे दिन में कड़ी मेहनत करने के बाद भी वो बेहद कम पैसे कमा पाता है । इस योजना के अनुसार वे काइनेटिक सफर का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा पैसे कमा सकेंगे और वो भी आरामदायक माहौल में काम करके । इससे उनके जीवन का स्तर भी ऊंचा होगा । ये दूरदर्शी सोच मोहम्मद आजम खान  की है, वहीं इससे साइकिल रिक्शा चलाने वालों के जीवन में तो बड़ा बदलाव आएगा ही साथ में प्रदेश में गरीबी रेखा से भी काफी लोग उपर आ सकेंगे ।
★सफर को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन और इंडिया ने अपनी मान्यता दी है और ये वाहन केंद्र सरकार के सेंट्रल मोटर व्हीकल नियमों के अंतर्गत ही तैयार किया गया है। सफर में शानदार सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है और इसकी बॉडी स्टील की है जो काफी टिकाऊ और मजबूत है । इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए पावर ब्रेक हैं और इसमें आधुनिक गियरबाॅक्स है । सफर का डिजाइन कार्बन को कम करने के लिए किया गया है और ये वाहन न तो आवाज करता है और न ही प्रदूषण फैलाता है ।ये पूरी तरह से ग्राहकों के लिए कम दो में प्रदूषण रहित सफर करने का शानदार अनुभव कराता है।
★इस योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए और यूपी में वाहनों को बनाने में तेजी लाने के लिए काइनेटिक ग्रीन ने आगे आकर रामपुर में प्लांट बनाने का फैसला किया है ।ये प्लांट 45000 स्क्वेयर फीट एरिया में फैसला है और इसे पूरी आधुनिकता के साथ तैयार किया गया है । ये प्लांट 24 हजार वाहनों को सालाना बनाने की क्षमता रखता है और ये प्लांट अप्रैल के अंत तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा ।
★काइनेटिक ग्रीन की सीईओ मिस. सुलज्जा फिरोडिया ने इस बारे में कहा कि काइनेटिक यूपी सरकार की इस महान योजना का एक बड़ा हिस्सा है । हम अपनी इस सुविधा को ग्रीन उत्तर प्रदेश बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं । हम इसके अलावा उतार प्रदेश में कई और इलेक्ट्रिक वाहन भी लेकर आ रहे हैं । हमारा ये नया प्लांट उत्तरप्रदेश में बेस्ट सर्विस देगा और गाहकों को पूरी तरह से संतुष्ट कर पाएगा । प्लांट आने वाले 3-4 सप्ताह में उत्पादन शुरू कर देगा । हम स्थानीय प्रशासन से सबंधित अनुमतियों का इंतजार कर रहे हैं । प्लांट की 2500 ई-रिक्शा प्रति माह उत्पादन की क्षमता है ।इस प्लांट की स्थापना में सहयोग के लिए रामपुर और यूपी सरकार को धन्यवाद करते हैं।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago