Categories: Crime

भाजपा के झांसे में नही आयेगी उत्तर प्रदेश की जनता– अफजाल अंसारी

मुहम्मद इसराफिल अंसारी
गाजीपुर। कौमी एकता दल के सुप्रीमो अफजाल अंसारी ने कहा कि भाजपा 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता को झांसा नही दे सकती है, क्‍योंकि लोकसभा के चुनाव में केंद्र में मोदी सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो वादे किये थे उन सारे वायदों को भूल गये।

शपथ लेते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 100 दिन के अंदर महंगाई समाप्‍त हो जायेगी, विदेशी बैंकों में जमा 280 लाख करोंड़ रुपया काला धन वापस लाकर देश के प्रत्‍येक परिवार में 15-15 लाख रुपया बांट देंगे, भ्रष्‍टाचार खत्‍म कर देंगे, एक वर्ष में एक करोंड़ नवयुवकों को रोजगार व देश को खुशहाली के रास्‍ते पर ले जायेंगे। मोदी जी ने कहा था कि देश की जनता महसूस करेगी कि अच्‍छे दिन आ गये हैं। श्री अंसारी ने कहा कि अच्‍छे दिन क्‍या आये है आज भारत का हर आम आदमी महसूस कर रहा है कि उसके भोजन की थाली से दाल-सब्‍जी के अलावा अब रोटी भी गायब होने वाली है। अपने किये गये वादों को पूरा करने में विफल भाजपा जनता का ध्‍यान हटाने के लिए रोज नये-नये कार्यक्रम जो धरातल पर पूरी तरह फेल हो रहे हैं। जैसे- जन-धन योजना के नाम पर बैंकों में ग्रामवासियों का खाता खोलना, स्‍वच्‍छ भारत के नाम पर प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल के सहयोगियों द्वारा एक दिन के लिए अपने हाथ में झाडू उठा लेने वाली योजनाएं कूड़ेदान में पड़ी है। गंगा सफाई योजना पूरी तरह से फेल हो गयी है। उन्‍होने कहा कि अच्‍छे दिन का इंतेजार कर रही भारतीय जनता को योग दिवस का खिलौना थमाकर भरमानें की कोशिश की जा रही है। योगी आदित्‍यनाथ और साक्षी महाराज जैसे बड़बोले नेता 125 करोंड़ भारतीयों के बीच नफरत की खाईं खोदने का कार्य कर रहे हैं। जिस परमाणु करार के मुद्दे पर मनमोहन सरकार से वामपंथियों ने समर्थन वापस लिया। सपा के समर्थन से यूपीए सरकार ने समझौते को असली जामा पहनाया। किंतु दस साल बीत जाने के बाद भारत को यूरेनियम सप्लाई भारत को आज भी नियमित नही किया जा सका। चीन के अंड़ंगेबाजी के कारण अपने लक्ष्‍य में असफल रहने वाला हमारा देश हार के बावजूद मोदी की जयकारे लगा रहा है। श्री अंसारी ने कहा कि मनमोहन सरकार ने जब छठवां वेतन आयोग लागू किया तो कर्मचारियों को 40 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी का लाभ मिला लेकिन मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है। उसमे मात्र 16 प्रतिशत की वृद्धि कर्मचारियों को मिलेगी। इस तरह अपने हर वादे और मुद्दों पर भाजपा सरकार फेल है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago