जीयनपुर। शनिवार की रात चांदपट्टी निवासी विनोद विश्वकर्मा के ऊपर जान लेवा हमला करने वाले प्रधान तसलीमा, व आसीफ, विस्मिल्लाह, व मुखली पुत्रगण कलीम के उपर पुलिस ने धारा 307, 354, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आसिफ, विस्मिल्लाह काे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बता दे कि राैनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में लड़कियों से छेड़खानी का विराेध करने पर विनोद विश्वकर्मा के ऊपर शनिवार की रात कुछ लाेगाें ने मारपीट के साथ फायरिंग किया जिसमें विनोद फायरिंग में बाल बाल बच गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुँच कर जांच में जुट गई थी।बता दे कि चांदपट्टी बाजार निवासी विनोद विश्वकर्मा पुत्र रामकेवल विश्वकर्मा की दाे पुत्री गांव के प्रधान तहसीम के मुर्गी फार्म से गुजर रही थी। प्रधान के चचेरा भाई आसिफ़ ने लड़कियों से गलत हरकत किया। लड़कियों ने इसकी शिकायत घर आकर किया पिता विनोद विशवकर्मा ने इसकी शिकायत घर पर जाकर किया ताे कुछ लाेगाें ने फावड़ा से हमला कर दिया जिससे विनोद काे काफी चाेट आई जिसकी शिकायत उसने पुलिस से किया शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दाेनाें पक्षों काे समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। शनिवार की रात आठ बजे के करीब विनोद गाेड़ियाना गांव से हाेकर प्रधान के मुर्गी फार्म के पास से गुजर रहा था ताे कुछ लाेगाें ने राेक कर मारपीट करना चाहे पर विनोद ने वहां से सीधे घर पहुँच गया। इसके बाद प्रधान के साथ पचास की संख्या में लाेगाें पहुचे आैर विनोद के साथ मारपीट किया वहीं विनोद पर लक्ष्य कर दाे फायर किया विनोद के नदी में जाकर जान बचाई। फायर की आवाज पर ग्रामीण पहुँच कर ललकारने पर प्रधान सहित सारे लाेग भाग गए थे। मामले में सीओ सगडी शोहराब आलम ने मौके का निरिक्षण किया और कहा की किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।