Categories: Crime

पश्चिमी तट पर होगा देश का सबसे बड़ा रिफाइनरी: इंडियन ऑयल

नई दिल्ली। राज्य संचालित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन और इंजीनियर्स इंडिया ने पश्चिमी तट पर 30 बिलियन यानि 2 लाख करोड़ की खर्च पर देश के सबसे बड़े रिफाइनरी को स्थापित करने की योजना बनायी है। रिफाइनरीज के डायरेक्टर, संजीव सिंह ने कहा, ‘एक साल में 60 मिलियन टन और मेगा पेट्रोकेमिकल कंपलेक्स को दो चरणों में बनाया जाएगा। पहला चरण एरोमैटिक कंप्लेक्स, नेप्था क्रैकर और पॉलिमर कंप्लेक्स के साथ 40 मिलियन टन का होगा।’

पहले चरण में कुल 1.2-1.5 लाख करोड़ का खर्च आएगा और यह जमीन अधिग्रहण करने के बाद 5-6 साल का समय लेगा। समूचे रिफाइनरी में 20-20 मिलियन टन के तीन क्रूड यूनिट होंगे, इनमें से पहला प्रथम चरण का हिस्सा होगा। इस मेगा कंपलेक्स के लिए 12,000-15,000 एकड़ जमीन की जरूरत है और महाराष्ट्र के तट पर दो-तीन साइटों को खोज लिया गया है। दूसरे चरण में 50,000-60,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। यह रिफाइनरी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, एटीएफ उत्पादन करेगा और महाराष्ट्र में प्लास्टिक, केमिकल और टेक्सटाइल में पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के लिए फीड स्टॉक देगा। आइओसी ने हाल ही में ओडिसा के पारादीप पर 15 मिलियन टन यूनिट शुरू किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला रिफाइनरी गुजरात के जामनगर में बनाया था जिसकी कैपसिटी 27 मिलियन टन थी और बढ़ाने के बाद 33 मिलियन टन हो गयी। आइओसी के पास कुल 54.20 मिलियन टन क्षमता वाले 6 रिफाइनरी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

10 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

11 hours ago