Categories: Crime

अस्पताल तुड़वाने को लेकर हुआ बवाल, कांग्रेस और भाजपा समर्थक भिड़े।

इब्ने हसन जैदी/शशांक शुक्ला
कानपुर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के धनकुट्टी में जच्चा बच्चा अस्पताल को तुड़वाकर बारातशाला व पार्किंग बनाने को लेकर शुरू किए गए निर्माणकार्य का विरोध कांग्रेसी नेताओं ने किया तो बवाल हो गया। भाजपा पार्षद व कांग्रेसियों के समर्थकों में मारपीट होने लगी और फिर पथराव हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया व अपने साथ थाने ले आयी। थाने में भी काफी हंगामा हुआ और उसको भी पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया। पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कार्रवाई की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनकुट्टी में नगर निगम का जच्चा बच्चा अस्पताल है। इस अस्पताल में एक नर्स व डाक्टर नियुक्त रहता था। वार्ड 109 के भाजपा के पार्षद रमापति झुनझुन वाला ने नगर निगम से आदेश करा लिया कि अस्पताल में बारातशाला व पार्किंग बनाया जाएगा। उसी के चलते आज नगर निगम अधिकारी के साथ निमार्ण कार्य से पहले अस्पताल को तुड़वाने का कार्य शुरू किया गया। उसी दौरान कांग्रेसी नेता दिनेश शुक्ला व राजकुमार करिया आ गए और बारातशाला बनने का विरोध करने लगे। उनका कहना था कि फर्जी तरीके से बारातशाला व पार्किंग बनाई जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा और नौबत मारपीट तक आ गई। मारपीट के दौरान दोनों ओर से आए समर्थकों ने पथराव कर दिया। नगर निगम से आए अधिकारी व कर्मचारी भाग निकले। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार करिया व दिनेश शुक्ला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। उसके बाद थाने में भाजपाई व कांग्रेसी पहुंचकर हो हल्ला करने लगे।कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। भाजपा पार्षद ने कहा कि उनके पास आदेश है। जिसकी कॉपी पुलिस को सौंप दी गई है। उधर आरोपी पक्ष का कहना है कि आरटीआई में नगर निगम से अस्पताल रहने का जवाब मिला है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago