संजय/यशपाल
आजमगढ़। 2017 के चुनाव को देखते हुए जपद में सियासी पारा गर्म हो गया है और नेता अपने-अपने स्तर से जनता में पैठ बनने के प्रयास में लगे है। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रमाकान्त यादव शनिवार को जिले के मुबारकपुर में रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे और कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद कर रही है।
मुबारकपुर कस्बे में स्थित ईदगाह में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था , इस इफ्तार पार्टी में पूर्व सांसद व भाजपा नेता रमाकान्त यादव भी शामिल हुए और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुबारकपुर में 95 प्रतिशत लोग पासमांदा समाज के रहते है। मुस्लिम धर्म में इन्हें पसमांदा व हिन्दू धर्म में इन्हें पिछड़ा कहा जाता है। हम दोनों भाई है क्योंकि हम दोनों पिछड़े है और निष्चित रूप से कही न कही इनकी उपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि बड़े दलों में कोई भी पसमांदा समाज को व्यक्ति पड़े पद पर नही मिलेगा। इन लोगों के आदेश पर मैं आया हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी चाहते है कि बुनकारों को पूरी सुविधा दे लेकिन प्रदेश सरकार आड़े आ रही है और भाजपा की सरकार बनने के बाद बुनकरों को काफी सुविधाएं दी जायेंगी जिससे वह खुशहाल रहेंगे। उन्होंने दावा किया की मुसलमानो का भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ रहा है।