Categories: Crime

मऊ की खास खबरें एक नज़र में

संजय/यशपाल
अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। मधुबन स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के दरगाह स्थित स्मारक के पास से एक व्यक्ति को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। क्षेत्र के दरगाह में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की शाम घेराबंदी कर लक्ष्मीपुर निवासी अमरजीत यादव को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफतार करके संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करके चलान कर दिया है।

■देवारा स्थित नकिहहवा में बसपा की बैठक हुई*
मऊ। मधुबन स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के देवारा में स्थित नकिहहवा में बसपा की बैठक हुई। इसमें बसपा के क्षेत्रीय विधायक उमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि देवारा के प्रत्येक सुख दु:ख में बसपा ने सहभागी बनने व विपक्षी दलों ने ग्रामीणों को सिर्फ छलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देवारा को पिछले 9 वर्ष में अपने कार्यकाल के दौरान विकास की मुख्य धारा से मैंने जोड़ने का प्रयास किया है। जितनी भी सड़कें और रपटा पुलों का निर्माण हुआ है वह केवल बसपा शासनकाल की देन है। इस समय प्रदेश की सपा सरकार ने क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार अपनाते हुए विकास की गति को ठप कर दिया है। सत्ताधारी दल के लोग विकास का झूठा दावा कर रहे हैं जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। कहा कि प्रदेश से इस बार सपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। तब देवारा ही नहीं पूरे क्षेत्र का विकास बसपा कराने का कार्य करेगी।
लोगो ने पोखर में देखी तैरती हुई लाश*
मऊ। घोसी थाना कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के पवनी गांव में रविवार की सुबह लगभग छह बजे गांव के ही वृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी इंद्रासन यादव (74) का शव मिला। अनुमान है कि शौच के बाद प्रक्षालन को पोखरे में गए वृद्ध का पैर फिसल गया। पवनी के पूर्वी पुरवा निवासी इंद्रासन यादव नित्य की भांति रविवार की सुबह चार बजे शौच को गांव से बाहर गया। काफी देर तक वापस न आने के बाद परिजनों ने तलाश प्रारंभ किया पर पता न लगा। सुबह लगभग छह बजे उसके पुरवा से पूरब स्थित एक पोखरे में तैर रहा शव देखा गया। शव पाए जाने की सूचना पर परिजनों सहित समूचा गांव एकत्रित हो गया। शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। रोते बिलखते परिजनों ने दोपहर में उनका दोहरीघाट में अंतिम संस्कार कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

7 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago