संजय/यशपाल
■अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। मधुबन स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के दरगाह स्थित स्मारक के पास से एक व्यक्ति को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। क्षेत्र के दरगाह में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की शाम घेराबंदी कर लक्ष्मीपुर निवासी अमरजीत यादव को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफतार करके संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करके चलान कर दिया है।
■देवारा स्थित नकिहहवा में बसपा की बैठक हुई*
मऊ। मधुबन स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के देवारा में स्थित नकिहहवा में बसपा की बैठक हुई। इसमें बसपा के क्षेत्रीय विधायक उमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि देवारा के प्रत्येक सुख दु:ख में बसपा ने सहभागी बनने व विपक्षी दलों ने ग्रामीणों को सिर्फ छलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देवारा को पिछले 9 वर्ष में अपने कार्यकाल के दौरान विकास की मुख्य धारा से मैंने जोड़ने का प्रयास किया है। जितनी भी सड़कें और रपटा पुलों का निर्माण हुआ है वह केवल बसपा शासनकाल की देन है। इस समय प्रदेश की सपा सरकार ने क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार अपनाते हुए विकास की गति को ठप कर दिया है। सत्ताधारी दल के लोग विकास का झूठा दावा कर रहे हैं जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। कहा कि प्रदेश से इस बार सपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। तब देवारा ही नहीं पूरे क्षेत्र का विकास बसपा कराने का कार्य करेगी।
■लोगो ने पोखर में देखी तैरती हुई लाश*
मऊ। घोसी थाना कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के पवनी गांव में रविवार की सुबह लगभग छह बजे गांव के ही वृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी इंद्रासन यादव (74) का शव मिला। अनुमान है कि शौच के बाद प्रक्षालन को पोखरे में गए वृद्ध का पैर फिसल गया। पवनी के पूर्वी पुरवा निवासी इंद्रासन यादव नित्य की भांति रविवार की सुबह चार बजे शौच को गांव से बाहर गया। काफी देर तक वापस न आने के बाद परिजनों ने तलाश प्रारंभ किया पर पता न लगा। सुबह लगभग छह बजे उसके पुरवा से पूरब स्थित एक पोखरे में तैर रहा शव देखा गया। शव पाए जाने की सूचना पर परिजनों सहित समूचा गांव एकत्रित हो गया। शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। रोते बिलखते परिजनों ने दोपहर में उनका दोहरीघाट में अंतिम संस्कार कर दिया।