बिलासपुर गेट पर घर की छत गिरने से एक परिवार के तीन लोग दब गए। जिससे माँ-बाप घायल व बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। कहते हैं कि कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती कई दिनों से भीषण गर्मी और तेज धूप के प्रकोप से आम आदमी परेशान था पर अचानक शुक्रवार की रात कुदरत ने एक नया मोड़ लिया तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई और शनिवार के दिन बूंदाबांदी होती रही ।जिससे मौसम का मिजाज कुछ हद तक राहतनुमा हुआ पर ऐसी बारिश काफी हानिकारक साबित हो सकती है जो कि पुराने घरों का काल बनने में देर नहीं करती
ऐसा ही एक मामला गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिलासपुर गेट का सामने आया है बिलासपुर गेट निवासी चमन खाॅ अपनी पत्नी और बेटे के साथ कमरे में आराम से लेटे थे कि तभी उनके मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई जिसमें उसके ग्यारह वर्षीय बेटे सऊद उर्फ आशू खां व चमन की पत्नी नूरजहाँ व चमन तीनों दब गये। आनन-फानन में आस पड़ोस वालों ने घर में घुसकर तीनों को निकाला जिसमें सऊद उर्फ आशू को बिलासपुर गेट के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया व उसकी मां को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है।हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों की भी नींद उड़ गई रात करीब 11:30 बजे सीएमओ स्वंय घटना का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे परंतु तब तक गंभीर महिला को रेफर किया जा चुका था।