Categories: Crime

परिषदीय स्कूलों में मात्र 43 प्रतिशत बच्चे है पढ़ने में है ठीक प्रथम संस्था के सर्वे में आया सच

अहमद हसन फारूकी
गोण्डा। हीन भावना को दूर करके ही शिक्षा स्तर में सुधार व विसंगति को दूर किया जाता है। समाज का सबसे बड़ा कैंसर नकल है, नकल के कारण आज गोण्डा जनपद के युवा रोजगार से दूर होते जा रहे हैं जो कि सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है। यह बातें प्रदेश के कृषिमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि डाॅयट दर्जीकुआं में जिला प्रशासन व देश की जानीमानी संस्था प्रथम के सहयोग से शुरू किए गए अभियान ” गोण्डा पढ़ो, सीखो, बनो के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के अध्यापकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करने के उपरान्त  कही।
अध्यापकों का आहवान करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि गोण्डा का दुर्भाग्य है कि यहां पर शिक्षा का पूरी तरह से व्यवसायीकरण हो चुका है और नकल का जहर पूरे समाज को कैंसर की तरह अपनी जकड़ में ले चुका है। इसलिए वे सब जिला प्रशासन व प्रथम संस्था के सहयोग से शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उठाए गए बेहतर कदम में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें और यहां की प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा से कामयाब बनाने का काम करें। नकल के कारण शिक्षा का स्तर बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जिसमें बड़े सुधार की आवश्यकता है। इस अवसर पर डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि परिवर्तन लाने एवं छवि सुधारने के लिए शिक्षा से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हो सकता है। डीएम श्री निरंजन ने कहा कि कस्तूरबा स्कूलों एवं जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में उनके द्वारा कराए गए औचक निरीक्षणों में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई थी कि जनपद में बेसिक शिक्षा के स्तर में विशेष सुधार की आवश्यकता है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा देश की जानीमानी संस्था प्रथम जो कि देश के 23 राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है, से अनुबन्ध करके प्रथम चरण में कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने का संकल्प लिया गया है और यह अभियान उसी की परणिति है। इस अवसर पर कृषिमंत्री व डीएम द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा लिखित पत्रिका होनहार तथा अटपटे चित्र का विमोचन किया। डाॅयट प्राचार्य द्वारा कृषि मंत्री व डीएम को स्मृतिचिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषिमंत्री ने डाॅयट संस्थान को एक वाटर कूलर व दो इण्डिया मार्का हैण्डपम्प देने की घोषणा की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर डाॅयट प्राचार्य मनोहर लाल, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जिला समन्यवक रजनी श्रीवास्तव, प्रथम संस्था के स्टेट क्वार्डिनेटर सौरभ मिश्रा व कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पाण्डेय ने किया।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago