रामपुर। जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्श दाता डाॅ दिवाकर ने दी पार्टी अपने जन्मदिन और रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में किया समारोह का आयोजन समस्त स्टाफ को किया आमंत्रित। कहते हैं कि डाक्टर भगवान् का दूसरा रूप होते हैं क्योंकि इन्सान का जीवन और मृत्यु तो भगवान् के हाथ में होती है पर जीवन में आने वाले बहुत से पलों में डाक्टर किसी ना किसी के लिए भगवान् स्वरूप भूमिका निभाने का कार्य करते हैं।
कई बार कुछ गंभीर परिस्थितियों से डाक्टर ही जान बचाकर लोगों को नया जीवन प्रदान करते हैं शायद इसीलिए ही डाक्टर को भगवान् कहा जाता है। ऐसे ही एक डाक्टर जो रामपुर जिला अस्पताल में पिछले बाईस साल पहले चिकित्सा अधिकारी के पद पर आये थे और अब वरिष्ठ परामर्श दाता के पद पर हैं का 31 जुलाई को रिटायरमेंट होने जा रहा हैं।आज दिनांक 06-07-2016 को अपने जन्मदिन पर व अपने कार्य मुक्त होने के समीप आने पर उन्होंने अपने समस्त स्टाफ को पार्टी दी जिसमें सहयोगी डाक्टर बाल विशेष डाक्टर राज कुमार , वरिष्ठ सर्जन राजेश व अर्थो डाक्टर मित्रा भी शामिल रहे।डाक्टर दिवाकर ने अपने विदाई समारोह में कहा कि डाक्टर का दुसरा रूप भगवान् का होता है जिस पर सबकी उम्मीदें कायम रहती है साथ ही उन्होंने कहा कि डाक्टर को बिना किसी विचार के हर समय अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।इन्हीं लफ्जों के साथ उन्होंने अपने समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और अपने कार्य मुक्त होने की सूरत में उन्होंने कहा मैं हमेशा अपने कर्तव्यो का निर्वहन करता रहूंगा और लोगों के हित में सेवा भाव से सदैव तत्पर रहूंगा।