Categories: Crime

प्रस्तावित कोई भी कार्य अनारम्भ की स्थिति में न रहे : मुख्य विकास अधिकारी

नूर आलम वारसी
बहराइच : विकास कार्यो की मासिक समीक्षा के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके सभी प्रकार के भवनों को तत्काल कार्यदायी संस्था से हस्तगत कर उन्हें उपयोग में लाया जाय। श्री कुमार ने कहा कि नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त की ओर से इस बात के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी निर्मित भवन हस्तान्तरण प्रक्रिया के कारण बिना उपयोग के न रहने पाये। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं के साथ स्वयं बैठक कर भवनों की स्थिति का आंकलन कर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कर उन्हें सार्वजनिक उपयोग में लाया जाय।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के 86 कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का औसत राज्य के औसत से कम न रहने पाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह इन्टरनेट के माध्यम से राज्य औसत की जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी योजना एवं कार्यक्रम में राज्य के औसत से कम औसत होने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।
सीडीओ श्री कुमार ने बताया कि राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत 15 जुलाई को मा. मुख्यमंत्री जनपद श्रावस्ती के गोद लिये गये गाँव को लांच करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे अधिकारी जिन्होंने राज्य पोषण मिशन के तहत किसी गाँव को गोद ले रखा है उन्हें 15 जुलाई को किसी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा। श्री कुमार ने यह भी बताया कि राज्य पोषण मिशन की सफलता के लिए प्रयास किया जा रहा है कि जिले के सभी अधिकारियों द्वारा गाँव गोद लिया जाय। ताकि इस मिशन का दायरा बढ़ सके और अधिक से अधिक कुपोषित बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ और सामान्य बच्चों की श्रेणी में आ सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनावी वर्ष को देखते हुए विभागीय योजनाओं अन्तर्गत कोई भी कार्य अनारम्भ की स्थिति में न रहे, प्रस्तावित कार्या को जल्द से जल्द आरम्भ करा कर उन्हें समय रहते पूरा भी कराया जाय। ऐसे विभाग जहाॅ पर लक्ष्य अथवा वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित कार्यवाही अभी अपेक्षित है, को निर्देश दिया गया कि आवश्यक पत्राचार कर लक्ष्य आवंटित कराकर कार्य प्रारम्भ कराएं। श्री कुमार ने समग्र ग्रामों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवंटित समग्र ग्रामों का भ्रमण कर अगले सोमवार तक सत्यापन रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर दें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस स्थिति में सुधार लाया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के वार्डो जहा पर मरीज़ों को भर्ती किया जाता है, उन स्थानों पर लगे पंखों को जनरेटर सुविधा से आच्छादित किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्डो में लगे पंखों को जनरेटर की लाईन से अवश्य जुड़वायें ताकि भर्ती मरीज़ों को गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सोशल सेक्टर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक स्तर पर आ रही समस्याओं को दूर कराने के लिए बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें।
ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी के मद्देनज़र वल्र्ड रिकार्ड मेकिंग इफर्ट को हासिल करने के उद्देश्य से 11 जुलाई को 24 घण्टे के अन्दर जिले में चिन्हित 82 स्थानों पर 8.40 लाख पौधे रोपित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि इस कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनायें ताकि प्रदेश द्वारा एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया जा सके।
प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने पौधरोपण कार्यक्रम के लिए अब तक की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पौधरोपण कार्य में लगाये गये श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान मौके पर ही कर दिया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने आश्वस्त किया कि पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक के दौरान सीडीओ ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित 86 सूत्रीय कार्यक्रमों, सांसद विकास निधि, विधायक निधि एवं पूर्वान्चल विकास निधि, बीस सूत्री कार्यक्रम/जिला योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अखिलेश पाण्डेय, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस महेन्द्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए रजत यादव, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, अधि.अभि. जलनिगम आरबी राम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी एके दीक्षित, जिला कृषि अधिकारी डा. अश्विनी कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago