Categories: Crime

?बलिया जिले की खबरों पर अंजनी राय के संग एक नजर

★बलिया :- दोकटी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बाबू के शिवपुर गांव में बनने वाला एएनएम सेंटर विगत पांच सालों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। इससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। तत्कालीन ग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह द्वारा इसे पूरा कराने के लिए विभाग के पास दर्जनों बार पत्र लिखा जा चुका है ।

★बलिया :-  बिल्थरारोड नगर से सटे सीयर-भुआरी-चरौंवा मुख्य मार्ग पर पोस्ट आफिस के समीप बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो गया है। जिससे जर्जर सड़क व जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से यहां जल जमाव के कारण आवागमन बाधित हो रहा है ।
★बलिया :- बांसडीह में हिंदू युवा वाहिनी बांसडीह के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी, देवी देवताओं के खिलाफ बोलने व मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनने की सलाह सहित अन्य भड़काऊ भाषण के विरोध में शुक्रवार को कचहरी चौराहे पर जाकिर नाईक का पुतला दहन किया।
★बलिया :- उप्र की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था व बढ़ते जा रहे अपराध के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सपा की पोल खोलने का का काम करेगी। सपा सरकार अपराध की जनक है और इसमें जब पुलिस के अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की बात ही बेमानी है। यह बातें गोरखपुर व काशी क्षेत्र के प्रभारी तथा फेफना क्षेत्र के भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही ।
★बलिया :- नगर से सटे ग्राम सभा उमरगंज में शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री नारद राय ने सभी मुहल्लेवासियों को ईद की मुबारकवाद दी। समारोह में मंत्री संग हिंदू – मुस्लिम भाइयों ने मुल्क की सलामती की दुआ मांगी  ।
★बलिया :- बिल्थरारोड में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी सपा इन दिनों प्रदेश में बीजेपी की मजबूत होती धमक से सहम गई है। यही कारण है कि सीयर में नीरज हत्याकांड के बाद हुए बवाल के बहाने सपा ने यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने जैसी निम्न राजनीति को अंजाम दिया ।
★बलिया :- गंगा को साफ व स्वच्छ रखने के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक योजनाएं चला रही है, लेकिन योजनाएं धरातल पर शत प्रतिशत उतर नहीं पा रही है। ऐसे में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग व जिला प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
★बलिया :- बिल्थरा रोड क्षेत्र के भीमपुरा भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बाजार स्थित कुबेर महाविद्यालय पर शुक्रवार को हुई। इसमें भाजपा नेता देवेंद्र सिंह व केतकी सिंह को भाजपा गोरक्ष प्रांत का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई।
★बलिया :- बिल्थरारोड में सपा सरकार में प्रदेश के बिगड़े हालात के बीच पुलिसिया तांडव, थानों पर लोगों के मानसिक उत्पीड़न व थानों पर सुविधा शुल्क के खेल के तहत जारी शोषण नीति के खिलाफ बीजेपी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो गई है। उक्त बातें बीजेपी नेता इं.प्रवीण प्रकाश सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई को उभांव थाना, 12 को नगरा व 13 को भीमपुरा थाने का घेराव होगा। भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता सबसे ज्यादा पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान है। गंवई समस्या, आपसी झगड़ों व आपराधिक वारदात के मामलों में न्याय की उम्मीद में थाने पर पहुंचने वाले लोगों का पुलिस जमकर शोषण कर रही है ।
★बलिया :- नरहीं थाना क्षेत्र के कैथवली के पास बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को रिटायर्ड सेना के जवान गोरख नाथ सिंह निवासी पड़ौरा से फिल्मी स्टाइल में एक लाख रुपये सहित एटीएम कार्ड, पासबुक व पैनकार्ड लूट लिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने स्टेट बैंक की शाखा चितबड़ागांव का सीसीटीवी कैमरे को खंगाल लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका ।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago