Categories: Crime

पौधारोपण के इस विश्व कीर्तिमान को स्थापित करने में सभी अपनी सहभागिता निभाएँ: एस०के० शुक्ला

मथुरा (रवि पाल)। उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ”ग्रीन यू0पी0-क्लीन यू0पी0” के अन्तर्गत इस वर्षाकाल में सभी शिक्षण संस्थानों, सैन्य बलों, अर्ध सैन्य बलों, एन0एस0एस0 स्वयं सेवकों, एन0सी0सी0 कैडिटों, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित समस्त प्रदेश वासियों की सहभागिता से प्रदेश में 6 करोड़ पौधें का रोपड़ किया जाना प्रस्तावित है। इनमें से 5 करोड़ पौधों को वन विभाग द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2016 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 24 घंटे में रोपित कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, एस0के0 शुक्ला ने बताया कि मथुरा जनपद में इस अभियान के परिप्रेक्ष्य में कुल 260450 पौधों का रोपड़ किया जायेगा। इसके लिये पूरे जनपद में 5 रेन्जों के 26 स्थानों को चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद को मथुरा, माँट, गोवर्धन, कोसी तथा बल्देव के 05 रेन्जों में बाँटा गया है। जनपद के 9 विकास खण्डों में वन विभाग की भूमि पर उपरोक्त कार्यक्रम सुबह 7.00 बजे से आरम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के साथ-साथ प्रदेश में हरितक्रान्ति लाना, पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखना, पेडों की अवैध कटान को रोकना तथा एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पौधे लगाने का उद्देश्य विश्व कीर्तिमान में प्रदेश का नाम गौरव के साथ अंकित करना है। श्री शुक्ला ने बताया कि इसके लिये सभी तैयारियां कर ली गयी है। रोपड़ के पश्चात पौधों का रख-रखाव वन विभाग के कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इसके लिये प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गयी है। तथा प्रत्येक चयनित स्थल पर मनरेगा के अधीन श्रमिकोें की व्यवस्था की गयी है। पौधों के रोपड़ की गणना की निगरानी हेतु प्रत्येक चयनित स्थल पर तीन आॅडीटर्स एवं बी0एस0ए0 के निर्देशानुसार शिक्षकों की तैनाती की गयी है। इस पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक स्थल के निकटतमत स्कूलों के 50-50 बच्चों को भी सहभागिता हेतु बुलाया गया है ताकि उनमें वृक्षारोपड़ के प्रति रूझान तथा गम्भीरता बढ़े। उन्होंने जनपद वासियों तथा विभागीय अधिकारियों से भी अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें ताकि सरकार का विश्व कीर्तिमान बनाने का उद्देश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने सभी को 11 जुलाई 2016 को जनपद के 5 रेन्जों में जहाँ-जहाँ सम्भव हो सके पहुँचने का अनुरोध किया है।
इसके अतिरिक्त श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि यदि किसी जनसामान्य को वृक्षों के अवैध कटान से सम्बन्धित कोई भी जानकारी देनी हो तो वह कट्रोलरूम नं0- 2470294 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता हैं उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को दिये गये 260000 वृक्षों के रोपड़ को पूर्ण करने हेतु सभी के सहयोग एवं सहभाग की अपील करते हुए 11 जुलाई को होने वाले इस वृहद एवं पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने एक प्रेसवार्ता भी की। जिसमें सभी सम्मानित समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों सहित वन विभाग के वरिष्ठ लिपिक श्री किशोर चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

2 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

5 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago