बहराइच। नूर आलम वारसी। पुलिस ने आज नानपारा में घटित 9 लाख रुपया चोरी की घटना का अनावरण करते हुवे 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 किलो चरस, 11 हजार रूपये नगद, वादी की चेकबुक व आईडी कार्ड तथा घटना में अभियुक्तगणों द्वारा प्रयुक्त 4 अदद मोबाईल फोन व 8 अदद सिम कार्ड बरामद किया है।
विदित हो कि दिनाँक 18/06/2016 को समय 12 बजे दिन में कस्बा नानपारा के इलाहाबाद बैंक से श्री चेतराम पुत्र सुमेर निवासी ग्राम कुछबन्धिया टोला थाना नानपारा बहराइच 9 लाख रुपया निकाल कर ले जा रहे थें कि बैंक से लगभग 300 मीटर चलने पर कुछ लोगो ने पीछे से बताया की पीठ पर मैला लगा है कि रूपये से भरे बैग को नल के पास रखकर कपड़ा धोते समय अज्ञात चोर बैग लेकर भाग निकले जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नानपारा पर मु0अ0सन्0 993/2016 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। मुखबिरों की सुचना व सर्विसलान्स की मदद से गिरफ्तार अभियुक्तों ने गैंग की कार्य पद्दति के दौरान पूछताछ में बताया कि यह उनकी पहली घटना नही है इससे पहले भी जनपद रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, बदायूं, इलाहबाद, चन्दौली, प्रतापगढ़ आदि जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी सिसौदिया (सांसी) पुत्र हरी सिसौदिया (सांसी) निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगण मध्य प्रदेश। हरिओम पुत्र दिनेश सिसौदिया (सांसी) निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगण मध्य प्रदेश। अनिल सिसौदिया (सांसी) पुत्र अशोक सांसी) निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगण मध्य प्रदेश तथा उनकी महिला साथी श्रीमती गोमती उर्फ़ ओमी पत्नी अशोक सांसी निवासी कडिया थाना पचौर जिला राजगण मध्य प्रदेश है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 किलो ग्राम अवैध चरस जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्किट में कीमती 5 लाख रुपया बताया जाता है, के साथ 11 हजार रूपये नगद, वादी की चेक बुक व आईडी कार्ड, घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोबाईल फोन व 8 अदद सिम कार्ड बरामद हुवा है।