रविशंकर / गजेंद्र शंकर
रामपुर के काशीपुर आंगा ग्राम में तमन्ना रिसोर्ट में बसपा की ओर से ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और सैकड़ों की तादाद में बसपा समर्थकों का हज्जूम नजर आया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जनता को ईद मिलन समारोह में ईद की बधाई दी।नसीमुद्दीन सिद्दीकी से जब संवाददाता ने बात की तो आज कल डाॅ जाकिर नायक पर काफी सवाल उठ रहे हैं और उनपर प्रतिबंध लगाने की कोशिशे चल रही हैं तो सिद्दिकी ने कहा कि इस संबंध में मुझे पूर्ण रूप से कोई जानकारी नहीं है मुझे भी एक अखबार द्वारा पता चला है और मैं बिना विवेचना व साक्ष के बिना कुछ नहीं कहना चाहूंगा।
संवाददाता द्वारा पूछा गया कि मेरठ में चल रहे निर्माण कार्य के चलते नव निर्माण कार्य ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है इसपर आप क्या कहेंगे तब सिद्दीकी ने कहा कि निर्माण कार्य तो सपा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है और इस प्रकरण में ऐसा नहीं होना चाहिए था कि सोते हुए लोगों पर इमारतें नहीं गिरनी चाहिए और उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संवाददाता ने कहा कि बसपा के जो नेता पार्टी छोडकर गये हैं उस पर आप क्या कहेंगे तो सिद्दीकी ने मौर्या व अन्य नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कचरा साफ हो गया और हमारे लिए रास्ता आसान हो गया।
भाजपा में देखने को मिल रहा है कि वो बसपा पर निरंतर प्रहार कर रही है इस पर सिद्दकी ने कहा कि भाजपा सपा और काग्रेस को अपनी हार का डर सता रहा है इसलिए तीनों मिलकर पीछे से बार कर बसपा को तोडने का प्रयास कर रहे हैं। सपा और भाजपा ने यू0पी0 में लगभग छोटे बड़े 400 दंगे करवाये है और आगे भी बड़े दंगे कराने की साजिश में है। मैं आवाम को आगाह करता हूँ कि सपा और भाजपा दंगा कराने की साजिश से होशियार रहें और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बिगड़ना नहीं चाहिए दंदंगे नहीं होना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के बारे में पूछने पर सिद्दकी ने कहा कि कचरे के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
संवाददाता द्वारा पूछा गया कि आजम खान ने कहा है कि मायावती बसपा छोडेंगी वरना पार्टी मायावती को छोड़ देगी इसपर पलट बार करते हुए कहा कि खां साहब का क्या कहने वो तो हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं।
सिद्दीकी से पूछा गया कि 2017 के चुनाव में क्या बसपा पार्टी किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करेगी तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है व बसपा पार्टी किसी भी प्रकार के गठबंधन के पक्ष में नहीं है।
बसपा के इस ईद मिलन समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में रहे व रामपुर के बसपा कार्यकर्ता व अन्य वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।व सभी ने समस्त लोगों को ईद की मुबारक बाद दी।