Categories: Crime

अमित शाह ने साधा सपा पर निशाना कहा प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री है।

कार्यक्रम से पूर्व भाजपा और सूभासपा नेताओं में हुई  झड़प

मऊ। संजय ठाकुर और मुहम्मद सुफियान। जिले में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बैनर तले पिछड़ा वर्ग के महापंचायत में मुख्य अथिति के रूप में मऊ आये यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रशाद मोर्य ने मंच से प्रदेश में यूपी के सुभासपा से भाजपा के चुनाव 2017 के लिये गठबंधन का मंच से ऐलान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि खजाना (गरीबों का विकास) चाहते है तो सुभासपा और भाजपा के गठबंधन की सरकार बनाना पड़ेगा। गरीबो की सुनवाई 20 वर्षो से नही हो रही है यदि सुनवाई चाहते है तो सरकार बनावे के पडी। उन्होंने कहाकि27% आरक्षण जो पिछड़ी जाति का है और 22% आरक्षण जो अनुसूचित जाति का है उस अधिकार का उपयोग सपा के मंत्री शिवपाल अपनी जाति को दे रहे है।

बसपा और सपा वाले इस गठबंधन के बाद आपको भटकाने की कोशिश करेगे कि आप अपना वोट तो भाजपा को दे देगे लेकिन भाजपा वाले आपको वोट नही देगे, जबकि ऐसा नहीं है और हम पुरे पूर्वांचल में 150 सीटो पर भाजपा सुभासपा के गठबंधन पर सरकार बनायेगे और विरोधियो की छुट्टी कर देगे।
इस अवसर पर अमित शाह ने भारत माता की जय से शुरूआत करते हुये आम जनता को संबोधित करते हुये कहा कि महाराज सुहेलदेव ने गाजी को मारकर सोमनाथ की स्थापना की थी। मोदी जी की सरकार गरीबो की सरकार है क्योकि मोदी जी स्वय एक गरीब परिवार से है और वह गरीबो की गरीबी से बहुत अच्छे से समझते है इसलिए जबसे मोदी सरकार बनी है। उसके बाद से अभी तक जितनी योजनाये चलाई केवल गरीबो के लिए चलाई। अब आप यूपी में बीजेपी की सरकार बनाकर हो रहे गरीबो के शोषण से बचा सकते है। देश में सात करोड़ ऐसे लोग थे जिनके पास बैंक एकॉउंट नही थे। जिसे मोदी जी ने जन धन योजना चलाकर इनका एकाउंट खोला। यही नही उत्तर प्रदेश में जिन माँ बहनों के पास गैस कनेक्शन नहीं था डंठल के आग पर खाना बनाती थी जिससे उनकी आखे कमजोर हो जाती है इस समस्या को दूर करने के लिए अब तक चार लाख से अधिक निशुल्क गैस कनेक्शन बाटा जा चुका है ।
अमित शाह ने कहा कि आप मुम्बई जाये या हरियाणा जाये वहा उपस्थित लोगो से पूछेगे तो आप को पता चलेगा कि वहा सबसे ज्यादा लोग यूपी के पूर्वांचल से है। क्योकि पूर्वांचल में सपा बसपा ने आज तक कोई रोजगार का ब्यवस्था नही किया।
यदि पूर्वांचल में रोजगारी कोई देगा तो वह भाजपा दे सकती है। हमारी सरकार बनने के बाद देश में पौने चार करोड़ रोजगार देने का काम हमने किया है। अमित शाह ने मंच से पूछा कि आपके घर में 24 घंटे बिजली मिलती है? जनता ने कहा नही। इस राज्य में अब तक जब रोजगार मिलता है तो सबसे पहले उसकी जाति पूछा जाता है। बहन जी ने दलितों और पिछड़ो के सहारे अपनी पार्टी को नोट छापने की पार्टी बना रखी है ।
यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री है – अमित शाह
अमित शाह ने सपा पर निशाना साधते हुवे कहा कि सपा में साढ़े तीन मुख्य मंत्री है। एक अखिलेश, दूसरे पिता जी और तीसरे चाचा है, और एक आजम खान आधा है | जब तक राहू केतू इस राज्य में है इसका विकास नही हो सकता है। यदि आप केवल एक बार अवसर देते है तो इसका हम प्रदेश का नक्शा बदल देगे । कार्यक्रम के बाद अमित शाह , केशव प्रसाद मौर्या, मनोज सिन्हा आदि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राय के घर गये और उनके परिजनों से भी मिले।
भाजपा और भासपा नेताओं में हुयी झड़प
वही आपको बता देना चाहते है कि कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले बीजेपी नेताओ और भासपा नेताओं में झड़प हो गयी | इसका कारण बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में भाजपा नेताओं को स्थान न मिलने से बीजेपी नेताओं और भासपा नेताओं में मंच पर आप में झड़प भी करने लगे थे। जिससे कुछ समय के लिए गहमा गहमी की स्थिति बन गयी लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले बड़ी आसानी से सभाल लिया।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

9 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

9 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

16 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

16 hours ago