Categories: Crime

आईरा कार्यकारिणी सदस्‍य पप्‍पू यादव के उत्‍पीडन पर प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया ने लिया संज्ञान

कानपुर। दिग्विजय सिंह। जूही निवासी पत्रकार पप्‍पू यादव के उत्‍पीडन के मामले में प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया ने संज्ञान ले लिया है। प्रेस काउन्सिल ने कानपुर जिला प्रशासन को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है। विदित हो कि पप्‍पू यादव ने प्रशासन से इन्‍साफ न मिलने पर प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया से न्‍याय के लिये गुहार लगाई थी, जिस पर प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया ने सकारात्‍मक कार्यवाही करते हुये नोटिस जारी किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मशहूर पत्रकार संगठन आइरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम के नेतृत्व में आइरा ने पप्‍पू यादव की लडाई में सहयोग करने का बीडा उठाया हुआ है जिसके चलते यह कार्य सम्‍भव हो पाया है। आईरा पप्‍पू यादव को पूरी कानूनी मदद मुहैया करा रही है और हर स्‍तर पर मदद के लिये पप्‍पू यादव के साथ आईरा के सैकडों कार्यकर्ता खडे हैं।
इस सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने हमसे टेलीफ़ोन पर बात करते हुये बताया कि हमारा संगठन पत्रकार हितो के रक्षार्थ इसके पुर्व भी कई लड़ाईया लड़कर जीत हासिल कर चूका है। पीसीआई में यह आइरा की लगातार दूसरी बार सुनवाई हुई है जो संगठन की एक बड़ी उपलब्धी है। हम पीसीआई के आभारी है। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने हमसे बातचीत में बताया कि हम पत्रकार हितो के रक्षार्थ लगातार संघर्ष करते आये है और भविष्य में भी करेगे। प्रेस काउन्सिल आफ इंडिया द्वारा हमारी शिकायत का संज्ञान लेना हमको और शक्ति प्रदान करता है।
जो भी जो, इस प्रकरण में अब जूही थाना घिरता दिख रहा है। विदित हो कि पत्रकार पप्पु यादव एक जुझारू और संघर्षशील नवजवान पत्रकार है जिन्होंने समाचार संकलित कर जूही थानाक्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले सेक्स रैकेड का खुलासा किया था। इस समाचार के प्रकाशन के बाद सेक्स रैकेड संचालक बौखला गए थे और उन्होंने पप्पु यादव पर जानलेवा हमला किया था जिस हमले में घायल पप्पु यादव कई दिनों तक कानपुर के उर्सला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ हेतु भर्ती भी रहे। सम्बंधित थाना जूही में पप्पु यादव की शिकायत पंजीकृत न कर विपक्ष के तरफ से मुकदमा दर्ज कर पप्पु को नामज़द कर दिया गया। पत्रकारो का इस सम्बन्ध में आरोप साक्ष्यो सहित था कि थानाध्यक्ष जूही ने अनैतिक कार्य करने वालो का साथ नियमो के विरुद्ध जाकर दिया और पेशबंदी में हमलावरों के तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया था।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

10 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

11 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

11 hours ago