बहराइच। नूर आलम वारसी। आम आदमी पार्टी बहराइच यूनिट ने आज एक बैठक आयोजित की जिसमें वार्ड प्रभारियों को 15 दिन के भीतर 10सदस्यीय सक्रिय टीम गठित करने एवं वार्डों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी। मीटिंग के उपरांत थाना दरगाह के प्रभारी निरीक्षक एस.के त्रिपाठी से मुलाकात कर उनके सम्बन्धित थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के संदर्भ में चोरों को पकड़ने एवं पीडितों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु बातचीत की गयी।
इस दौरान मो0-हमजापुरा में भ्रमण करके वहाँ की स्थिति का जायजा भी लिया गया। यहाँ के निवासियों ने दिखाया कि नाले का पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है जिसके चलते अधिकांश लोग पास में बने ब्रिज के नीचे दिन और रात गुजारने को विवश हैं। सबकी शिकायत है कि स्थिति प्रशासन के संग्यान में होते हुए भी सभासद से लेकर उच्चाधिकारियों एवं नगरपालिका प्रशासन तक ने कोई सुनवाई या समस्या का समाधान नहीं किया।निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द “आप”इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी।
इस दौरान जिला सचिव- मो0 मुजम्मिल, सदर वि0सभा प्रभारी- मुकेश अग्रवाल,महिला विंग- जयश्री देवी मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ खान,सोशल मीडिया- अधिकार श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,शरीफ़ अहमद,मो0आरिफ,मैमूना राइनी,खतीजा राइनी,सतीश वर्मा,अजय सिंह,रामनाराण आदि उपस्थित रहे।