हमराज़ अली रिजवी
कौशाम्बी। एसो कोखराज विनोद कुमार यादव ने विरादरीवाद के कारण नही लिखा तीन दिन बाद भी पीडित पत्रकार का मुकदमा। पत्रकारों पर हो रहे हमलो की पुलिस ही जिम्मेदार है जो नहीं करती है हमलावरों पर कोई कार्यवाही।
कोखराज थाना छेत्र के मूरतगंज चौकी के हरायपुर में कर रहे दबंग गुंडा टैक्स की वसूली।
मामला यह है कि पीडित पत्रकार शिव बाबू दिनांक 07/07/2016 को समय लगभग शाम 4 बजे अपने घर से निकलकर हरायपुर चौराहें पर सुरेश चन्द्र लाला जी के दुकान पर खड़े थे कि तभी दबंग किस्म का बब्लू यादव ने शराब वा पाँच हज़ार रुपये गुंडा टैक्स की माँग करने लगा तथा मना करने के बाद भी जबरन जेब में हाथ डाल दिया तथा विरोध करने पर मार पीट करने लगा तथा पास में खड़े कूछ लोगों ने बीच बचाव किया। पीडित पत्रकार जैसे ही अपने घर आलमचंद पहुँचा तभी कूछ देर बाद दबंग बब्लू यादव वा 5 लोग घर पर आ गये। पीडित पत्रकार के घर में घुसकर पीडित पत्रकार का कलर पकड़कर घर के बाहर खींचकर लात घूंसों से मारने लगा तभी बचाव करने पीडित की पत्नी ममता वा नाबालिक बेटा उनको भी दबंग ने कूट दिया वा महिला से अभद्रता की तथा पड़ोस के लोगों के आ जाने पर दबंग बब्लू यादव घर में आग लगने वा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देकर चला गय़ा। पत्रकार ने इसकी शिकायत मूरतगंज चौकी वा थाना कोखराज में की लेकिन तीन दिन हो जाने के बाद भी एसो कोखराज ने नहीं लिखा मुकदमा।