वाराणसी। बेटी जगत जननी होती है। बेटी खुशहाली लाती है। बेटी से यह संसार है। इस सब के बावजूद आज भी कई कैसे कम अक्ल है जो बेटियो की क़द्र नहीं करते। बेटी पैदा होने के वजह से आज भी महिलाओ को यातनाएं मिलती है। बेटी को न पसंद करने वाले शायद इसको भूल जाते है कि उनकी मुक्ति का साधन एक बेटी ही है। इसकी बानगी आज वाराणसी के बीएचयु चौकी पर देखने को मिली। जहा एक माँ अपनी आठ माह की दुधमुही बच्ची को न्याय दिलाने के लिए बैठ गई।
बीएचयू चौकी पर आठ माह के बच्चे को लेकर धरना देती इन्दु पटेल का आरोप है किे पति सास व ससुर ने बेटी पैदा होने की वजह से किया घर से बाहर निकाल दिया है। इंदु ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले छित्तुपुर गेट निवासीे रमाशंकर पटेल से हुई थी। उसको ईश्वर ने बेटी के रूप में संतान दी जिससे उ।सके ससुराल वालो ने उसको घर से निकाल दिया। इस सम्बन्ध में इंदु का कहना हैं कि उसने कई बार पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई। मगर प्रशासन ने भी उसको राहत नहीं दिलवाई जिससे आज वो पुलिस चौकी पर ही धरने पर बैठ गई। उधर क्षेत्रिय थाने ने धरनारत महिला की सुचना पाकर मौके पर तत्काल सम्बंधित चौकी इंचार्ज को भेजा और चौकी इंचार्ज ने आनन फानन में महिला का प्रार्थना पत्र लेकर उसको कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।
साभार सुचना श्रोत- आईसीएन न्यूज़