Categories: Crime

साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन रामपुर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।

रामपुर। साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत “ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला एवं एक पुरूष प्रेरक रू0 2000 -प्रतिमाह तथा ब्लाक, जनपद एवं प्रदेश स्तर पर 6000 -रू0 प्रतिमाह मानदेय की दर से समवयको की नियुक्ति वर्ष 2011 में की गयी है । इससे पूर्व भी साक्षरता के क्षेत्र में योजनाओं का स्वरूप बदलकर कई दशक से इन्ही कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है । वर्तमान में साक्षरता कर्मियों द्वारा प्रोढो का साक्षर करने के साथ ही विधिक साक्षरता वित्तीय साक्षरता, चुनावी साक्षरता, आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत जागरूकता के कार्यकम गांव गांव संचालित किये जाते हैं ।

इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा क्रियान्वयन भी साक्षरता कर्मियों के माध्यम से किया जाता है । किन्तु चिंताजनक विषय में कि सम्पूर्ण राज्य को जागरूकता के माध्यम से प्रोन्नति देने वाले इन साक्षरता कर्मियों के भविष्य के बारे में राज्य सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । मंहगाई के इस दौर में इतने न्यूतनम मानदेय में कार्य करके साक्षरता कर्मियों के परिवार के भरण पोषण का संकट गहरा गया है । वर्ष 2011 से मानदेय बकाया है ऐसी स्थिति में परिवार भुखमरी की कमार पर है । बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आवश्यकता पूर्ण रूप से बाधित हो चुकी है । जिससे कर्मियों में गहरा आक्रोश है । अत निम्न बिन्दुओं की ओर मुख्य मंत्री से ध्यान आकर्षण करते हुये निराकरण की मांग की है।

■ योजनाओं का स्वरूप बदलकर कई दशक से राज्य सरकार के आधीन संविदा पर कार्य कर रहे साक्षरता की निरन्तर सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुये राज्यकर्मी का दर्जा देकर समान करें, समान वेतन के आधार पर न्यूनत्तम वेतनमान निर्धारित किया जाये ।
■वर्ष 2014 से बकाया मानदेय का एकमुश्त भुगतान किया जाये।
■ साक्षरता कर्मियों को आकस्मिक/महिला प्रसूति अवकाश निर्धारित किया जाये।
■ प्रत्येक स्तर पर स्थापित साक्षरता कर्मियों को कम्प्यूटरीकृत करते हुए अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाये।जिससे सरकार की किसी भी सूचना/जानकारी को तत्कालीन रूप से ग्राम पंचायत स्तर तक पहुचाने की व्यवस्था प्रभावी हो सके ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेन्द्र देव ने  अंत में प्रदेश के मुख्यमंत्री से आशा करते हुए कहा कि मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आप द्वारा हम युवाओं की समस्याओं का तत्कालीन समाधान किया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

4 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

5 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago