बहराइच : शासन की ओर से जेलों के आधुनिकीकरण के लिए संचालित योजना के अन्तर्गत जिला कारागार बहराइच में स्थापित किये गये 02 टेलीफोन बूथों (पीसीओ) का शुभारम्भ जिलाधिकारी अभय द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय, जेलर सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, रवीन्द्र नाथ सरोज, चिकित्साधिकारी प्रताप कुमार गौतम, फार्मासिस्ट डीपी सिंह, ब्रहमानन्द उपाध्याय सहित कारागार कर्मी व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पीसीओ के शुभारम्भ अवसर पर जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय की से जानकारी दी गयी कि कारागार मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अन्तर्गत प्रत्येक बन्दी के कारागार में प्रवेश के समय ही उनके सम्बन्धियों के नाम के साथ-साथ 02 पोस्टपेड मोबाइल/लैण्डलाईन फोन नम्बर लेकर उसके सही होने के सम्बन्ध में सत्यापन कराया जायेगा। बन्दी कारागार में प्रवेश के समय या अदालत/मुलाकात आदि के समय रूपया 100 परिजनों से बात करने के लिए जेलर के पास जमा कर सकेगा। यह सुविधा केवल आकस्मिक अपराधी तथा कारागार नियमावली के अन्तर्गत बिना दण्ड प्राप्त बन्दी के लिए उपलब्ध रहेगी। अभ्यस्थ अपराधी कारागार नियमावली के अन्तर्गत दण्ड प्राप्त बन्दी तथा इस सुविधा का दुरूप्योग करने वाले बन्दियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। प्रत्येक बन्दी सप्ताह में एक बार अपने परिजन से 05 मिनट बात कर सकेंगे। बन्दियों से प्रतिकाल (05 मिनट) के लिए रू. 5.00 वसूल किये जायेंगे। बन्दियों द्वारा की गयीं सभी बाते सुरक्षा की दृष्टि से रिकार्ड होती रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सरस्वती शिशु मन्दिर माधवपुरी, बहराइच के भैया/बहनों द्वारा कारागार में रक्षाबन्धन मनाया गया। सरस्वती शिशु मन्दिर माधवपुरी, बहराइच के भैया/बहनों द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को रक्षासूत्र बाधकर रक्षाबन्धन की शुभ कामनायें दी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय को भी बच्चों ने राखी बाधी। जेल अधीक्षक ने बच्चों को आर्शीवाद देने के साथ ही प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय, आचार्य सभा बहादुर सिंह, रामू चरन शुक्ल प्रबंध समिति केे उपाध्यक्ष मुकुट बिहारी तिवारी, वरिष्ठ सदस्य नन्द किशोर शुक्ल आदि उपस्थित रहे।