Categories: Crime

1008 मेधावी छात्राओं के चेहरे चेक पाकर खिले उठे।

प्रभारी मंत्री शंख लाल माझी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ चेक वितरण समारोह।
नूर आलम वारसी।
बहराइच : समाज के सभी वर्गो की खुशहाली और तरक्की के लिए संचालित की गयीं विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का नतीजा है कि प्रदेश की सूरत सॅवर रही है। वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हुए है। सरकार ने आमजन से किये गये सभी वादों को रिकार्ड समय में पूरा किया है।

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कन्या विद्याधन योजना अन्तर्गत चेक वितरण के लिए कलेक्ट्रेट बहराइच में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग व प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री शंखलाल मांझी ने उद्गार व्यक्त किये। श्री माझी ने कहा कि प्रदेश की मेधावी बेटियों की उच्च शिक्षा में धन की कमी बाधा न बने, इसके लिए सरकार ने इण्टर उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को 30 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।
वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए श्री माझी ने कहा कि हमारी सरकार को 8500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता विरासत में मिली थी जो आज बढ़कर 15 हज़ार मेगावाट हो गयी है जिसे अक्टूबर 2016 तक 17 हज़ार मेगावाट तक बढ़ा दिया जायेगा। श्री माॅझी ने कहा कि विकास का सीधा सम्बन्ध सड़कों से है। इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का आंकलन करने के लिए 300 कि.मी. लम्बे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को देखा जा सकता है। रिकार्ड 21 माह में पूरे किये गये इस सिक्स लेन एक्सप्रेस वे की विशेषता यह है कि आवश्यकता पड़ने पर फाईटर जेट भी इसका उपयोग हवाई पट्टी की भांति कर सकेंगे। इसे शीघ्र ही लखनऊ-बलिया तक विस्तार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश गरीब वर्ग और किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार ने किसानों का 1650 करोड़ रूपये के कर्ज़ को माफ किया है। सिंचाई शुक्ल को समाप्त कर सरकार ने गरीब किसानों को 700 करोड़ रूपये की राहत पहुचाने का भी कार्य किया है। श्री माझी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसान दुर्घटना बीमा की धनराशि को 05 लाख रूपये करने का कार्य किया है जिससे मृतक कृषक का परिवार सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके। श्री माझी ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों के लिए मुफ्त दवाई और पढ़ाई का बन्दोबस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में अब 03 दिन के बजाया 05 दिन दवा उपलब्ध करायी जा रही है, 100 पैथालाजिकल जाचों के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेन्स सेवाएं लाजवाब हैं।
श्री माझी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की शिक्षा गुणवतता में विकास के लिए सरकार द्वारा अब तक 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण किया गया है। पूरे विश्व में इस जैसी योजना की दूसरी मिसाल नहीं है। श्रमिकों के हालात में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार उनके लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है जिससे श्रमिकों के साथ-साथ उनके परिवार के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सके। श्री माझी ने कहा कि देश की आज़ादी के यह पहली सरकार है जिसके हिस्से में इतनी उपलब्धिया एक साथ आयी हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व आयोजित किये गये चेक वितरण समारोह के दौरान श्री माझी ने लाभार्थी छात्राओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आर्शीवाद दिये जाने की अपील की।
चेक वितरण समारोह को मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, सपा महामंत्री ज़फर उल्लाह खान ”बंटी”, सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने भी सम्बोधित किया। चेक वितरण समारोह के अन्तिम वक्ता के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी अभय ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए लाभान्वित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनपद बहराइच में वर्ष 2016 में इण्टर उत्तीर्ण 1008 मेधावी छात्राओं को कन्याविद्या धन योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। श्री अभय ने बताया कि कलेक्ट्रेट में 300 तथा शेष छात्राओं को तहसीलों में आयोजित समारोह के दौरान चेकों का वितरण किया गया है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित चेक वितरण समारोह के दौरान नवयुग मिहींपुरवा, शंकर इ.का. नानपारा, सरस्वती विद्या मन्दिर नानपारा, मानस विशुनपुर राहू इण्टर कालेज, राम मनोहर लोहिया इ.का. गढ़वा नौतला, राम प्यारे शिव शंकर इ.का. शिवपुर, महानन्द अवस्थी इ.का. शिवपुर, प्रयागदत्त पाठक इ.का. पट्टी, रामेश्वरदत्त आजपेयी इ.का. महसी, एम.वी. इण्टर कालेज कैलाशनगर, रविन्द्र नाथ टैगोर इ.का. कल्पीपारा, राष्ट्रीय कृषि इ.का. स्वराजनगर व राम प्रकाश इ.का. सुहेलवा की 300 छात्राओं को चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर एमएलसी हाजी इमलाक खाॅ, पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर बच्चेलाल, पूर्व विधायक रामतेज यादव, सपा कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य लोग, छात्राएं तथा अभिभावकगण काफी संख्या में मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री माॅझी ने दीप प्रज्जवलित का चेक वितरण समारोह का शुभारम्भ किया तथा बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। चेक वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि तथा मंचासीन अन्य अतिथियों ने छात्राओं को चेक का वितरण किया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी अभय ने मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग शंखलाल मांझी व एमएलसी हाजी मोहम्मद इमलाक खा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
नूर आलम वारसी।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

16 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

17 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

17 hours ago