Categories: Crime

बहराइच सड़क दुर्घटना में २ की मृत्यु

नूर आलम वारसी
बहराइच – रूपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपइडीहा नहर के पास  पिकअप व इंडिका  में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर  इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही कस्टम विभाग केहवलदार की दर्दनाक मौत हो  गई। जबकि इंडिका चालक को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जनपद बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलरिया गांव निवासी विनोद तिवारी (59) जो कस्टम विभाग में हवलदार के पद पर तैनात थे। छुट्टी लेकर अपने घर बलरामपुर जा रहे थे। उन्होंने रूपईडीहा से एक प्राइवेट इंडिका बुक करायी थी। जैसे ही वह बहराइच-रूपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपइडीहा नहर के पास पहुचे। सामने से आ रही पिकप से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्त होने के कारण घटना स्थल पर ही कस्टम विभाग के हवलदार की मौत हो गई। जबकि चालक मुन्ने बाबू को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद मृतको के घर में कोहराम मच गया। रूपईडीहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दो लोगों की मौत हुई है। सूचना ये भी है कि उसमें से एक किसी विभाग के कर्मचारी थे। मामले की जानकारी की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago