Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ, जाने खुद सड़क पर उतरे पुलिस अधिक्षक ने 6 संदिग्धों को दबोचा

मऊ पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे, 6 संदिग्ध दबोचे

मऊ : पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान की कमान अपने हाथ में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ गाजीपुर तिराहे से आजमगढ़ तिराहा तक भ्रमण के दौरान छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा। चेकिंग अभियान के दौरान सड़क पर हडकंप मची रही। गाजीपुर तिराहा पर इंडियन बैंक, एसबीआई बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैक के अंदर-बाहर पुलिस कर्मियों ने सघन चेकिंग किया।

बैंक के बाहर खड़ा गाड़ियों की भी जांच की गई। इस दौरान बैंक में कार्यरत पुलिस कर्मियों से अपने आप-पास पैनी नजर रखने का निर्देश भी उन्होंने दिया। पदयात्रा के दौरान कुछेक वाहन चालक गली से निकल भागे। आजमगढ़ मोड़ पर चेकिंग के दौरान छह संदिग्ध व्यक्ति को दबोचने के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। चेकिंग के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इस दौरान सीओ सिटी पंकज कुमार सिंह व यातायात प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी मात्रा पुलिस बल रही। इसके उपरांत शाम को नगर में रूट मार्च निकाला जाना था। बरसात के कारण इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया।

जर्जर मकान का बारजा गिरा महिला की मौत
मऊ :तेज बारिश होने से शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे मुंशीपुरा मुहल्ले में गली में जमा पानी एक परिवार के लिए हादसे का सबब बन गया। गली में जमा बारिश का पानी निकालते समय अचानक बगल के जर्जर मकान का बारजा गिर गया। इसमें दबने से 65 वर्षीय महिला आयशा खातुन पत्नी मुहम्मद सईद की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने महिला के परिजनों को दैविय आपदा के तहत चार लाख देने की घोषणा की। दोपहर से शुरु हुई बारिश देर शाम तक रिमझिम चलती रही। इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मुंशीपुरा निवासी आयशा खातून की गली में बारिश का पानी नाली जाम होने से जमा हो गया। घर का पानी नहीं निकलने को लेकर आयशा खातून पानी निकालने के लिए गली को साफ करने लगी। इसी दौरान काल का ऐसा चक्र घूमा की बगल स्थित सूर्यदेव पांडेय के जर्जर मकान का बारजा गिर पड़ा। बारजा गिरने की तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी महिला को बाहर निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय, सीओ पंकज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगदंबा सिंह सहित कोतवाल भी पहुंचे। यहां एसडीएम ने मृत महिला के परिजनों को शासन के दैवीय आपदा के तहत चार लाख का चेक देने की घोषणा की।
प्रधान ने की कोटेदार पर कार्रवाई की मांग
मऊ : परदहां विकास खंड क्षेत्र के आदेडीह ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक में प्रधान ने कोटेदार के विरुद्ध जांच की मांग की है। बताया है कि कोटेदार व उनके परिजनों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किया है। परिजन सत्तासीन पार्टी के एक नेता घर में होने का दंभ भरते हुए आए दिन राशन लेने जाने वाले गरीबों को धमकाते रहते हैं। मांग किया है कि राशन की दुकान का जांच कराते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए।
पुरानी पेंशन की मांग उठाई गयी
मऊ: सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने शुक्रवार को बकवल में बैठक कर लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन की रूप रेखा तय की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष मुखलाल यादव ने कहा कि पुरानी मांगो के अलावा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 22 अगस्त को विघान सभा घेरने का कार्यक्रम किया गया है। इस अवसर पर अनुदानित शिक्षकों का भी मामला उठाया गया।
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

5 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

6 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

12 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

12 hours ago