रामपुर। ललित। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एकत्रित हुए एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की और 9 सूत्री मांगो का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को केंद्रीय रेल मंत्री के लिए सौंपा।व्यापारियों की मुख्य मांग थी-
प्लेटफार्म संख्या एक पर मालगाड़ी कई कई घंटे खड़ी होने से रेलवे लाइन पर आवागमन पूर्ण रुप से समाप्त हो जाता है साथ ही अंडर पास ना होने से बीमार व बुजुर्ग यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामपुर स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था की जाए जिनमें 12232 लखनऊ चंडीगढ एक्सप्रेस 14153 कानपुर अमृतसर एक्सप्रेस 14611 गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12355 अर्चना एक्सप्रेस 12337 बनारस एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को रामपुर स्टेशन पर रोका जाए।
विकलांगों के रास्ते को ले लिया। विकलांगों एवं बुजुर्गों के लिए ए-1श्रेणी स्टेशनों पर व्हीलचेयर होती है किंतु रामपुर स्टेशन पर ना तो व्हीलचेयर है ना स्टेशन के अधिकारियों द्वारा कोई भी अंय सुविधा नहीं दी गई है विकलांगों का बुजुर्गों को परेशान करने के लिए रैलियां लगा दी गई है विकलांग और बुजुर्गों को कंधों पर बैठा कर ले जाना पड़ता है जिस कारण परेशानी हो रही है।
रैंलियां लगने से व्यापारी बहुत परेशान हैं। उसके माल का ठेला भी नहीं निकल पा रहा है। जिससे व्यापारी समाज में आक्रोश है वह व्यापारी समाज के साथ स्टेशन के अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है ।जुल्म ज्यादती की जा रही है। इसे व्यापारी समाज बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है कई व्यापारी समस्या से परेशान होकर अपना कारोबार बंद करने की कगार पर है ।इसका जिम्मेदार रेलवे विभाग में व्यापारियों के माल के लिए शेड नहीं है ।जिसे व्यापारी का माल बारिश में भीग जाता और व्यापारी को काफी हानि उठानी पड़ती है। इसका जिम्मेदार भी रेलवे विभाग है।
गेट नंबर 2 माल गोदाम की तरफ कोई भी लाइट की व्यवस्था नहीं है। जिससे वहां पर अंधेरा रहता है और वह जेबकतरों व चोर उचक्कों मनचलों का अड्डा बना हुआ है। जिससे आम जनता को भी परेशानी हो रही है। रेलवे विभाग को गेट नंबर 2 के पास लाइट लगवानी चाहिए। जिससे जेबकतरों व चोर उचक्के मनचलों का कोई शिकार ना हो सके।
रेलवे पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने वाला पुल अत्यधिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है देश की आजादी से भी पहला है। अगर उस पर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी क्योंकि रेलवे स्टेशन पर कोई अन्य फुट ओवरब्रिज नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर ए-1 ग्रेड की असुविधायें होने से जनपद रामपुर काफी परेशान है साथी व्यापारी समाज से परेशानी का सामना कर रहा है। इससे पहले भी व्यापारी समाज में स्टेशन अधीक्षक को लिखित सूचना देकर अवगत कराया था। लेकिन कोई भी सुधार नहीं हुआ है ना कोई व्यवस्था हुई है। इसे व्यापारी समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा यदि आवश्यकता पडी तो व्यापारी समाज होठों पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा इस मौके पर शाकिब अहमद युवा जिलाध्यक्ष, अरविंद गुप्ता, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान सलीम, सतविंदर सिंह, वेद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष ,शाहिद शमशी जिला महामंत्री ,शुऐव मोहम्मद खां नगर अध्यक्ष, सुभाष शर्मा, रविंद्र सिंह धोनी, मनजीत सिंपल, विजय अग्रवाल, नरेंद्र सिंह लक्की, सतपाल सिंह टीटू ,कपिल शर्मा, मोहन अरोरा, पवन कुमार जैन प्रदेश उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।