Categories: Crime

कौशाम्बी के समाचार आफताब फारूकी के साथ, जाने.. नहीं थम रहा मूरतगंज में डायरिया का प्रकोप 130 बीमार

डायरिया की चपेट में आने से 130 से जादा लोग बीमार।
कौशाम्बी मुरतगंज ब्लाक के भैरो भीटी गाँव में कल से आज तक 130 लोग से भी जादा डायरिया की बीमारी की चपेट में अ गए है कल से चिकत्सालय के डॉक्टरो ने गांव में लगाया कैम्प और कर रहे है मरीजो का इलाज़ लेकिन बीमारी बढ़ती ज रही है मुरतगंज phc में 20 से जादा मरीज है भर्ती और ज़िला अस्पताल में 70 से भी जादा मरीज है भर्ती और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी लोग है भर्ती कल 13 साल की बच्ची की इसी बीमारी के चलते मौत हो गई।
जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी थी ।जिला प्रशासन ने उसके परिवार वालो को एक लाख बीस हज़ार आर्थिक मदद दी है तो वही चायल विधायक आसिफ जाफरी ने बच्ची के परिवार वालो को एक लाख की आर्थिक मदद की है सूत्रो के अनुसार मालूम हुआ है की इस बीमारी की फैलने की वजह क्या है गाँव में एक पानी की टंकी है जो काफी दिन से थी बन्द थी दो तीन से फिर से टंकी का पानी आने लगा और कहि कहि पर पाइप लाइन फ़टी हुई है इसी लाइन में गन्दा पानी भी अ जाता है जिससे गांव में डायरिया बीमारी फ़ैल गई है ।
पीडित बच्चों के नाम
काजल ६ वर्ष
शिवानी ७ वर्ष
अखिलेश ३वर्ष
प्रशान्त ५ वर्ष
रुचि ९ वर्ष
राहुल १० वर्ष
शुभम १२ वर्ष
रिंकी १५ वर्ष
सत्यम १ वर्ष
आयुष ४ वर्ष
आकाश १२ वर्ष
दीपक ४ वर्ष
शनि ७ वर्ष
रिया ७ वर्ष आदि बच्चे इस गंभीर बीमारी से ग्रसित है। इसको लेकर विभाग के स्थानिय डॉक्टर गंभीर रूप से गांव में लोगो के इलाज में लिए लगे हुए है

दो बाइक की भिड़त में तीन लोग घम्भीर रूप से घायल
कौशाम्बी के चरवा थाना छेत्र के भैरो भीटी गाँव जी टी रोड पे दो बाइक आमने सामने भिड़त जिसमे तीन लोग घायल हो गए है दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें मुरतगंज phc में किया भर्ती घम्भीर रूप से घायल यूवक सनोज कुमार पुत्र अर्जुन निवासी सिहोरी गाँव का है दीपक सरोज पुत्र अमृत लाल निवासी रसूलपुर काजी थाना कोखराज रहने वाले है ये लोग अपनी बाइक से वापस अपने गाँव की तरफ अ रहे थे सामने से अ रही बाइक भिड़ गई जिसमे एक यूवक को भी चोट आई सुनील जो भीटी गाव का ही निवासी बताया ज रहा है दोनों घायलो को मुरतगंज से SRN स्वरुप रानी हॉस्पिटल किया गया रेफ़र जहा दोनों यूवक की हालत नजुक बताई ज रही है जैसे इनके परिवार वालो को मालूम हुआ तो पूरा परिवार phc मुरतगंज पहुँच के यूवक की पहचान हुई घर वालो ने तुरन्त srn ले के गए
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के आलमचन्द्रपुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों की सर्तकता से उसे तत्काल फंदे से उतार कर नगर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी गम्भीर बतायी जा रही है।
कोखराज थाना क्षेत्र के आलमचन्द्रपुर गांव निवासी सैलानी का 22 वर्षीय पुत्र धीरज कुमारशनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों की सर्तकता से उसे तत्काल फंदे से उतार कर नगर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी गम्भीर बतायी जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

11 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

12 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

20 hours ago