Categories: Crime

एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाङे की लूट, क्षेत्र में दहशत
बलिया। सहतवार थाना अंतर्गत छाता मार्ग पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर धावा बोल हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाङे 22 हजार रुपये लूटा । बदमाशों ने वहां मौजूद बीमा एजेंट का बैग भी लेकर फरार। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत । पुलिस के प्रयास के बाद भी बदमाशों का नहीं लगा सुराग। कोई पता नहीं चल सका।

बाइक सवार लुटेरों ने साइकिल सवार युवक को लूटा
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के समीप मुंह बाधे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने साइकिल सवार राहगीर की पिटाई कर नकदी सहित अन्य सामान छीना। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार। साइकिल से घर जाते समय रास्ते में हुई लूट।
ताला तोङकर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटर कालेज दलनछपरा के पास स्थित फोटो स्टेट की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के समान पर किया हाथ साफ। दुकानदार को जानकारी होने पर पुलिस को दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी गई है।
माॅडल रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान, 300 लोग गिरफ्तार
बलिया। नगर के मॉडल रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट पर्यवेक्षक छपरा आरएन शाह के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से चलाया टिकट चेकिंग अभियान। लगभग तीन सौ लोगों को बिना टिकट एवं रेलवे नियमों के उल्लंघन में किया गया गिरफ्तार, 80 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना।
अवैध शराब के प्रति लोगों में आक्रोश, की विक्री पर रोक लगाने की मांग
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके के कई गांवों में अवैध देशी शराब की खुलेआम बिक्री आक्रोशित लोगों ने शराब की बिक्री शीघ्र बंद कराने की मांग की।बताया जाता है कि बंशीबाजार, हड़सर, नवरतनपुर, नवानगर, रुद्रवार गांव में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। इससे इन गांवों का वातावरण खराब हो रही है और युवा पीढ़ी शराब पीकर बर्बाद हो रही है।
लावारिस हालत में आठ बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली
बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से आठ बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय मिश्र ने बताया कि ट्रेनों में जांच के दौरान शराब की बोतल लावारिश हालत में मिली। लगातार ट्रेनों की जांच की जा रही है।
जाको राखे साइयां मार सके न कोय
बलिया। सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के सामने घाघरा नदी के पुराने छाड़न में यात्रियों से भरी नाव पलटी। नाव पर सवार 4 महिलाओं समेत 18 लोगों को मौके पर मौजूद आधा दर्जन युवकों ने साहस दिखाते हुए बचाया। यात्रियों की मोबाइल, नकदी व अन्य सामान सहित एक बाइक पानी में डूबी, कुछ समान युवकों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। छोटी नाव द्वारा बिहार दरौली घाट से करीब सवा दर्जन लोग शेखपुर आ रहे थे।
करेंट की चपेट में आने से अधेङ की मौत
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से छोटेलाल चौहान (55) की मौत हो गई। परिजन सुबह कमरे में गए तो छोटेलाल को मृत पाया। देर रात अचानक पंखा बंद होने के बाद उसे ठीक करते समय हुआ हादसा।
शवदाह गृह का अस्तित्व खतरे में, शवदाह गृह नदी के पानी से घिरा
बलिया। बेल्थरा रोड क्षेत्र के तुर्तीपार शमशान घाट से करीब एक किलोमीटर पश्चिम सीयर ब्लाक के तुर्तीपार गांव में भागलपुर पुल के समीप नवनिर्मित शवदाह गृह का अस्तित्व अब पूरी तरह से खतरे में है। घाघरा नदी के बढ़ाव के साथ अब पूरी तरह से शवदाह गृह की जलसमाधि होना निश्चित है। फिलवक्त पूरा शवदाह गृह नदी के पानी से घिर गया है और इनकी दीवारें व नींव पूरी तरह से हिल सी गई है। पूर्व प्रधान अखिलेश कन्नौजिया के देखरेख में गांव में करीब साढ़े 13 लाख की लागत से शवदाह गृह का निर्माण करवाया गया था।
वारंटी गिरफ्तार
थाना कोतवाली सदर
दिनांक 01.08.2016 समय 21.10 बजे 01 अभियुक्त को थाना कोतवाली परिसर से का0 वृजेश कुशवाहा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह साकिन परसीया थाना हल्दी बलिया के विरुद्ध मु0अ0सं0 1102/16 धारा 279,337,338 भादवि का अभियोग दिनांक 31.07.2016 को पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त को जेल भेजा गया।
थाना बांसडीह
दिनांक 01.08.2016 समय 11.20 बजे 01 अभियुक्त को थाना बासडीह क्षेत्र के रघुबर नगर चट्टी से एक जरकीन में 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राय द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त अनिरुद्ध राजभर  पुत्र बिक्कू राजभर साकिन रघुबर नगर थाना बासडीह बलिया के विरुद्ध मु0अ0सं0 380/16 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी एक जरकीन में 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

16 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago