लोहता-वाराणसी भदोही रेल खण्ड पर लोहता स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की रेल पटरी को जोड़ने वाला ज्वाइंट प्लेट व चाभी पिछले दो दिनों से टूट कर गिर जाने के बाद इस टूटी पटरी से कई ट्रेनें व मालगाड़ी गुजर गई और रेलवे विभाग कुम्भकर्णी नीद के आगोश में हो कर किसी बड़े हादसे का इंतज़ार करता रहा।
बताया जाता है कि घमहापुर गांव के रहने वाले नितीश कुमार पटेल उर्फ़ बबलू मंगलवार को अपने साथियो के साथ रोज की भाँति मॉर्निंगवाक के लिए लोहता रेलवे स्टेशन पर आया था। तभी लघु शंका करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो के पश्चमी तरफ कुछ दूर गया उसी दौरान उसकी नज़र टूटी रेल पटरी व टूटी ज्वाइंट प्लेट तथा कई खुली रेल चाभियों पर पड़ी। यह देख कर वह जोर जोर से चिल्लाकर अपने मित्र मिडिया कर्मी संजय चौरसिया व अन्य साथियों को बुला कर दिखाया। यह देख कर मिडिया कर्मी संजय चौरसिया ने तत्काल टूटी रेल पटरी की फोटो खीचने लगे तभी रेल पटरी टूटी होने की सुचना पा कर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई भीड़ देख कर लोहता स्टेशन मास्टर मधुकर भी पहुच गए। रेलवे विभाग की लापरवाही उजागर न हो इस के लिए तत्काल टूटी ज्वाइंट प्लेट बदलने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया गया। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सभी ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया।
रेल की पटरी पर ज्वाइंट प्लेट व टूटी पटरी का काम करने वाले रेल कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि थोडा भी तेज गति से ट्रेन आती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पूर्व ग्राम प्रधान हंसलाल साहनी व भाजपा नेता छोटेलाल पटेल ने कहा कि गांव के नितीश कुमार पटेल उर्फ़ बबलू व मिडिया कर्मी संजय चौरसिया को प्रशस्ती पत्र के लिए रेल राज्य मंत्री को पत्र लिखा जायेगा।