Categories: Crime

आगरा-पिनाहट,बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ, जाने फिर से ज़िंदा हो गया वो मरने के बाद।

मरने के बाद फिर लौटी किशोर की सॉसे
आगरा-पिनाहट।क्षेत्र के अन्तर्गत पापरी नागर अमरूपुरा निवासी डोरीलाल का दस बर्षीय पुत्र ओमकांत मंगलवार सुबह अपने घर पर चारपाई पर लेटा हुआ था तभी उसे एक सॉप ने गर्दन में काट लिया जिससे किशोर के शरीर में सर्प का जहर कैल गया और उसकी मौत हो गयी। परिजनो ने कई वायगीरों को बुलाकर इलाज कराया मगर युवक की सॉसे थम चुकी थी।

दोपहर बाद परिजन किशोर के शव को लेकर पिनाहट घाट चम्बल नदी में जल प्रवाह करने के लिए पहुचे जहॉ परिजनों द्वारा किशोर के शव को जल प्रवाह करने के लिए तैयारी हो रही थी तभी किशोर की सॉसे अचानक वापिस चलने लगी जिस पर हडबडाये परिजनों ने तुरंत कई वायगीरों को मौके पर ही बुलाकर किशोर का इलाज शुरू करा दिया। देर शाम तक किशोर का वायगीरों द्वारा इलाज किया जा रहा था।

पूर्व माध्यमिक विदयालय की वाउन्ड्रीवाल गिरी दबने से छात्रा की मौत
आगरा-पिनाहट। ब्लाक के अन्तगर्त गॉव मंसुखपुरा में ग्रामीण बच्चों को गॉव में ही शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्व माध्यमिक विदयालय और प्राथमिक विदयालय के साथ ऑगन बॉडी केन्द्र का लाखों रूपये की लागत से शासन द्वारा निर्माण कराया गया था। जिसमें चार वर्ष पूर्व पहले पूर्व माध्यमिक कन्या विदयालय की वाउन्ड्रीवाल का निर्माण प्रधानाध्यापक व तत्कालीन ग्राम पंचायत प्रधान की देखरेख में ठेकेदारों द्वारा कराया गया था। उसमें शिक्षक प्रधान और मौजूद ठेकेदारों की मिली भगत से घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। तब घटिया सामग्री को लेकर गॉव के एकत्रित ग्रामीणों ने हंगामा कर शिक्षा विभाग के लोगों से इसकी शिकायत भी की थी मगर घटिया सामग्री से हो रहे वाउन्ड्रीवाल के कार्य को नही रोका गया था। जिसे लेकर आखिर घटना घट ही गयी। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे मंसुखपुरा निवासी दिनेश की छः वर्षीय पुत्री नंदनी अपने बडे भाई विवेक के साथ प्राथमिक विदयालय स्थित ऑगन बाडी केन्द्र पर पढने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते से गुजरते समय पास में ही बने पूर्व माध्यमिक कन्या विदयालय की घटिया सामग्री से निर्मित जर्जर वाउन्ड्रीवाल अचानक छात्र छात्रा के उपर गिर पडी जिसमें भाई विवेक बाल बाल बच गया। और नंदनी की दीवाल के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गयी दीवाल गिरने से बालिका की मौत से गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक छात्रा का शव स्कूल परिसर में रखकर जमकर शिक्षक और प्रशासन के खिलाक आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा काटा दीवाल गिरने और छात्रा की मौत की सूचना के बाद भी तैनात आरोपी प्रधानाध्यापक सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर गॉव पहुचे जिस पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से प्रशासन के लोगों की तीखी नौक झौंक भी हुई वहीं ग्रामीणों ने शिक्षक पर घटिया सामग्री से निर्माण व स्कूल में समय से नही आने का आरोप लगाते हुए शिक्षक के साथ मारपीट पर उतारू हो गये जिस पर शिक्षक ने स्कूल के कमरे में बंद होकर अपने आप को बचाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुचे तहसीलदार बाह इन्द्र नंदन सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा धर्मेन्द्र सक्सैना से शिक्षक के खिलाक कानूनी कार्यवाही और मुआवजे की मॉग की। जिस पर तहसीलदार और शिक्षाधिकारी तथा पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने शिक्षक और ठेकेदार के खिलाक तहरीर दी है।
अधिक बारिश होने के कारण स्कूल की वाउन्ड्रीवाल गिर गयी। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गयी थी। हम मामले की जॉच करा रहे है। दोषी पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। (तहसीलदार बाह इन्द्र नंदन सिंह )
दर्जनों गावों में बाढ जैसे हालात
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से खेत खलिहान ,तालाब सहित सडकों पर पानी भरा गया है। भारी बारिश के चलते  खेत खलिहानों के साथ ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे ग्रामीणों का खाने पीने के सामान सहित अनाज और जरूरी सामान पानी में भींग गये है। क्षेत्र के गॉव करकौली , मंसुखपुरा, पापरी नागर में बाढ जैसे हालात देखने को मिले। लोग गॉव के मुख्यमार्गो पर भरे चार से पॉच कीट गहरे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। निचले इलाकों में ग्रामीणों के घरों में पानी भरने से लोग गॉवों से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर अपने परिवारों को लेकर त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर है।
बारिश से ढाय गिरी, विधुत व्यवस्था ठप्प
आगरा-पिनाहट ।क्षेत्र के मल्हनटूला में तेज बारिश के कारण दो सप्ताह पूर्व एक मिटटी की ढाय नीचे गुजरी विधुत पोलों के उपर गिर जाने के कारण विधुत लाइन सहित आधा दर्जन विधुत पोल टूटे पडे है। जिससे दो सौ घरों के आबादी वाले इस मुहल्ले में दो सप्ताह से विधुत व्यवस्था ठप्प हो जाने के कारण मौहल्ला के बासिंदे अंधेरे के साथ पीने के पानी और विधुत उपकरण चलाने को परेशान है। लोगों का कहना है कि विधुत लाइन को ठीक कराने के लिए कई बार बिजलीघर स्थित विधुत विभाग के कर्मचारियों से शिकायत कर चुके है। मगर दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो विधुत पोल ही लगाये गये है और ना ही विधुत लाइन को सही किया गया है। कस्बा बासियों ने विधुत लाइन को ठीक कराने की मॉग की है। मॉग करने वाले कुसमाकर वर्मा , एलन सिंह, शिरनाम सिंह, अशोक , रामप्रकाश , भागीरथ , लाखन सिंह, बाबूराम आदि । इसी सन्दर्भ में जेई पिनाहट राकेश कुमार का कहना है कि जल्द ही विधुत लाइन को नये पोल लगाकर ठीक कर दिया जायेगा। और विधुत व्यवस्था सुचारू शुरू कर दी जायेगी।
टैंकर ने मां बेटा को रौंदा मौके दोनो की मौत।
आगरा-बाह।थाना चित्रहाट के अन्तर्गत गांव सायपुरा के पास मंगलवार बस के इंतजार मे बाह इटावा मार्ग पर खडे मां बेटो को एक टैकर ट्रक ने दोनो को अपनी चपेट मे लेकर रौंद दिया।जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अन्तर्गत गांव रुदमुली निवासी प्रिमिला पत्नी अजय उम्र 55 बर्ष अपने पुत्र आशतोष उम्र 30 वर्ष के साथ अपने मायके फरूख्खाबाद मंगलवार को जारही थी।बाह से वह अपनी किसी रिश्तेदारी में साहपुर के पास रूके उसके बाद दोनों मां बेटा इटावा जाने के लिए दबाह मोड पर बाह इटावा मार्ग पर बस का इंतजार कर रहे थे।तभी इटावा की तरफ से आरहे टैंकर ने दोनों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई।ग्रामीण ने एकत्रित होकर भाग रहे टैंकर को पकड लिया चालक भागने में सफल रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और पंचनामा भरकर दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत।
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बडागांव निवासी कुलदीप पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 25 बर्ष सोमवार देरशाम अपनी मोटरसाइकिल से बाह से घर लौट रहा था।तभी बाह इटावा मार्ग पर एक नीलगाय सामने आगई और भिषड टक्कर हो गई।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे परिजनों गम्भीर हालत में सोमवार रात को आगरा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।आज मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर(पिनाहट, बाह क्षेत्र )आगरा
pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago