Categories: Crime

कैंटीनर ने मारी बस को टक्कर, तकनीकी खराबी के कारण लगी टक्कर

गाज़ियाबाद। कुलदीप।  मुरादनगर थानाक्षेत्र के बस स्टैंड पड़ाव हाइवे अठ्ठावन रोड पर रात्रि समय करीब ग्यारह बजे के लगभग गाज़ियाबाद से मेरठ की ओर जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस यूके07पीऐ1094 के पीछे आ रहे कैंटीनर यूपी83टी7070 मे आचानक कोई तकनीकी खराबी आने के कारण उसके ब्रैक फेल हो गये। और कैंटीनर पीछे से बस मे जा टकराया।

जिसके चलते कैंटीनर बस मे पीछे से फस गया। बस मे पीछे से टक्कर लगने से बस भी आगे चल रहे वाहन मे जा टकराई जिससे बस का आगे का शीशा टूट गया। दोनो वाहनों की रफ़्तार धीमी होने के कारण बस मे यात्रा कर रहे सभी यात्री व दोनो चालक सुरक्षित रहे है। कुछ समय के लिए हाइवे अठ्ठावन पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पंकज यादव, कांस्टेबल सलीम, हरिष गुप्ता, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, हरदत्त ने हाइवे के किनारे पर हो रहे अतिक्रमण को वहाॅ से तत्काल हटाकर सभी वाहनों को निकालवाते हुए क्रैंन बुलाई,और दोनो वहान को खिंचवाकर साईड मे कराया।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: UP

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

15 hours ago