Categories: Crime

गाजीपुर- अभी से शुरू है चुनाव की सरगर्मियां, हर पार्टी के दौरे शुरू।

शाहनवाज़ अहमद।
गाजीपुर। विधानसभा चुनाव कब होगा। यह तो आयोग तय करेगा लेकिन प्रमुख दलों के घोषित और संभावित उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों के बेड़े संग वह इलाके में अपनी हवा बनाने में जुट गए हैं। पिछले चुनाव में एक-दो के पास फार्चुनर दिखी थी। तब उम्मीदवारों के बेड़े में सफारी, स्कार्पियो की भरमार थी लेकिन इस बार के चुनाव की तैयारी में जुटे ज्यादातर नेताओं के बेड़े में फार्चुनर ही दिख रही हैं। खास यह कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पार्टी को गरीबों की पार्टी भले कहें लेकिन उनके घोषित उम्मीदवारों के बेड़े में तीन से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं। मसलन जमानियां सीट के उम्मीदवार अतुल राय के काफिले में दो फार्चुनर और तीन सफारी रहती हैं। इसी तरह सदर सीट के उम्मीदार संतोष यादव के काफिले में दो सफारी तथा दो टैरिनो चलती हैं। इनके काफिले को और आकर्षित बनाते हैं पायलेटिंग करते बुलेट सवार। सैदपुर उम्मीदवार राजीव किरण एक सफारी तथा इंडीवर के साथ चलते हैं। मुहम्मदाबाद उम्मीदवार विनोद राय के काफिले में दो फार्चुनर, तीन सफारी तथा एक स्कार्पियो रहती है। अलबत्ता, जहूराबाद उम्मीदवार कालीचरण राजभर एक स्कार्पियो से भ्रमण करते हैं जबकि जंगीपुर उम्मीदवार ओमप्रकाश गुप्त तथा जखनियां उम्मीदवार संजीव कुमार फार्चुनर से अपने अभियान में जुटे हैं। पूर्व विधायक डॉ.राजकुमार गौतम पिछले चुनाव में फार्चुनर से चलते थे लेकिन अब उनके काफिले में दो स्कार्पियो है। सपा नेताओं में सैदपुर विधायक सुभाष पासी के काफिले में एक फार्चुनर तथा पांच स्कार्पियो है। मुहम्मदाबाद उम्मीदवार राजेश कुशवाहा के काफिले में तीन सफारी हैं। राजेश राय पप्पू की पसंद सफारी हैं। जंगीपुर विधायक किसमतिया देवी के बेटे जिला पंचायत चेयरमैन डॉ.वीरेंद्र यादव के काफिले में फार्चुनर तथा सफारी होती है। इनके अलावा पर्टयन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, महिला कल्याण मंत्री शादाब फातिमा तथा धर्मार्थ मंत्री के काफिले में सरकारी गाड़ियों के अलावा फार्चुनर सहित स्कार्पियो तथा सफारी का लंबा काफिला दिखता है। उधर भाजपा में मुहम्मदाबाद सीट के दावेदार पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के भतीजा आनंद राय मुन्ना के काफिले में कुल छह गाड़ियां चलती हैं। उनमें फार्चुनर, सफारी तथा स्कार्पियो शामिल रहती हैं। डॉ.मुकेश सिंह संग एक फार्चुनर तथा पांच सफारी का काफिला चलता है। जमानियां सीट पर भाजपा के टिकट की दावेदार सुनीता सिंह सफारी से चलती हैं। कौएद विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी एक सफारी से अपने मुहम्मदाबाद क्षेत्र में निकलते हैं। रही बात कांग्रेस की तो उम्मीदवारों के टोटे हैं तो जाहिर है कि उनके नेताओं के पास गाड़ियों के टोटे हैं। वैसे डॉ.मारकंडेय सिंह एक सफारी से चलते हैं। पंकज दूबे भी फार्चुनर की सवारी करते हैं।
नंबर का भी टोटका!
मजे की बात कि लंबे काफिले संग चलने वाले नेताओं की गाड़ियों के सिरीज भले अलग-अलग हैं लेकिन नंबर एक हैं। मसलन बसपा के अतुल राय की गाड़ियों के आखिरी तीन नंबर 786 हैं। भाजपा के आनंद राय मुन्ना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर 1800 अंकित हैं। डॉ.मुकेश सिंह के काफिले की गाड़ियों के अंतिम तीन नंबर 777 हैं। संभव हो कि गाड़ियों के खास नंबर रखने के पीछे नेताओं का अपना कोई टोटका हो।इसी प्रकार विधान सभा मोहम्दाबाद के कुछ नए चेहरे भी सामने आ रहे है। जबकि दो गाड़ी से सुहैब अंसारी भी दौरे करना सुरु कर दिए है इनके भी गाड़ी का नम्बर 0786 है
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

22 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

22 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

22 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago