नवविवाहिता ने पंखे में फांसी लगाकर दी जान
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव मे नव विवाहिता चांदनी (30) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। पांच माह पूर्व फरवरी में रसड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई थी शादी। 10 दिन पहले उसके पिता परशुराम उसे लेकर आये थे मायके। पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या । आत्महत्या की कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस।
छत से नीचे गिरकर हुई मजदूर की मौत
बलिया। कोतवाली क्षेत्र के सतनी सराय मोहल्ले में छत से गिरकर मजदूर राजू यादव (35) निवासी पौहारीपुर थाना फेफना की मौत। सतनी सराय में निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था मजदूर। घायल अवस्था में लाया गया था जिला अस्पताल, चिकित्सकों ने जांच के बाद किया मृत घोषित।
पशु तस्कर फरार मामले में दो सिपाही सस्पेंड
बलिया। सुखपुरा थाने से फरार पशु तस्कर दिलीप की तलाश पुलिस चालीस घंटे बाद भी नहीं कर सकी। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने थाने में तैनात सिपाही विकास कुमार व प्रदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सुखपुरा थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व रात में डीजीपी के आदेश पर चले अभियान में पचखोरा चट्टी से 6 पशुओं को पिकअप पर लदा पकड़ा था।
19 का काटा वेतन, 4 को दी चेतावनी
बलिया। बीएसए डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र नवानगर व पंदह ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुपस्थित मिले पांच प्रधानाध्यापकों समेत 19 शिक्षक-शिक्षिकाओं का बीएसए ने अनुपस्थित तिथि का वेतन काटने का आदेश जारी किया। वहीं उन चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को चेतावनी दी गई कि आकस्मिक अवकाश के लिए निर्धारित समय सीमा में ही एसएमएस करें अन्यथा कार्रवाई होगी।
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के आदमपुर चट्टी पर तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, 45 वर्षीय पुष्पा देवी की हुई । हादसे से आक्रोशित लोगों ने सिकंदरपुर-मनियर मार्ग पर लगाया जाम। किया गया पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप ने सहयोग का आश्वासन देकर जाम कराया समाप्त ।
जामकर्ताओं की प्रमुख मांगें–
1- ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई जाए प्राथमिकी।
2- आदमपुर गांव के सामने सड़क पर ब्रेकर का हो निर्माण।
3- पीड़ितों को तत्काल दिया जाए मुआवजा।
4- अवयस्कों के वाहन चलाने पर लगे रोक।
मालगाङी की चपेट में आने से अधेङ की हुई मौत
बलिया। बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के उत्तरी तरफ प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से लाइन पार करते समय नूर आलम (45) निवासी उभांव थाना चौकिया मोड़ की हुई मौत। मृतक रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर मऊ जाने वाली डीएमयू गाड़ी को पकङने के लिए आया था स्टेशन। स्टेशन के पीछे से शौच करके खड़ी मालगाड़ी के नीचे से आ रहा था वापस। अचानक ट्रेन के चलने से हुआ हादसा।
मकान में अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में अज्ञात कारणों से मकान में आग लगने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर बरामद किया अपहृत किया गया बच्चा
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र को दो अलग-अलग स्थानों से अपहृत दो बच्चों में से एक को बैरिया पुलिस ने स्वॉट टीम की मदद से नगरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर चट्टी से बरामद कर लिया जबकि दूसरे बच्चे का अब तक सुराग नहीं मिला है।
बताते चलें कि क्षेत्र के उपाध्यापुर निवासी रामप्रवेश पासी का छह वर्षीय पुत्र कृष्णा विगत दो अगस्त को गांव के बाहर बगीचे से अपहृत हो गया था उसी रात फोन पर किसी ने बच्चे के बदले दो लाख रुपये की मांग की जिसकी शिकायत कृष्णा के पिता ने बैरिया पुलिस को बताई, बैरिया पुलिस ने कृष्णा के पिता से कहलवाया कि मैं पैसा लेकर कहां आ जाऊं तो अपहरणकर्ताओं ने सलेमपुर चट्टी पर बुलाया। पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जाल बिछाकर अपहृत बच्चा समेत अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया लेकिन अपहरणकर्ता भागने में सफल हो गए।