Categories: Crime

हद कर दी एसआरएन के डाक्टरों ने बगैर पोस्टमार्टम के दे दिया शव

पैसा लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का लगा आरोप
आफताब फारूकी।
इलाहाबाद। मारपीट के दौरान घायल एक वृ़द्ध की बुधवार की रात स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गयी। सारे नियम कानून को ताख पर रखकर शव उसके परिजनों को शौप दिया। हद तो तब हो गयी जब पीड़ित से नोट  लेकर मृत्यु प्रमाण जारी कर दिया। इस राज का खुलासा उस समय हुआ जब कौधियारा थाने की पुलिस ने शव लेकर चीरघर पहुंची।

बतादें कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के लहबरा गांव के निवासी धनईराम (७५) की पत्नी की मौत हो चुकी थी। उसके तीन बेटे थे। उनमें भी दो की मौत हो चुकी है। एक बेटा मालाधारी बचा है जो उसकी देखरेख करता था। धनईराम उसी के साथ रहता था और गांव में मोची का काम करता था। करौंदा तोड़ने को लेकर हुए विवाद को लेकर 28 जुलाई को पड़ोसियों ने धनईराम को बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया। घटना  के बाद परिवार के लोग उपचार के लिए पहले किसी निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उसके परिवार के लोग स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में 31 जुलाई को भर्ती कराया। लेकिन उसकी उपचार के दौरान बुधवार की रात हो गयी। आकस्मिक कक्ष में मौजूद चिकित्सकों ने आपराधिक मामले में मृत वृद्ध के शव को परिजनों को शौप दिया और पैसा लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। परिवार के लोग शव लेकर चुपचार गांव चले गये। गुरूवार की सुबह सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। इस सम्बन्ध में जानकरी देते हुए मृतक के बेटे मालाधारी ने बताया कि उसके पिता ने घर के पास करौंदे का पेड़ लगाया था। २८ जुलाई को गांव के ही रहने वाले रामकीर्तन पुत्र शिवसरन के घर के बच्चे करौंदा तोड़ रहे थे। धनईराम ने देखा तो उन बच्चों को डांटकर भगा दिया। इसी से खफा रामकीर्तन, उसके भाई रामजी व जीतलाल उसके घर पर चढ़ गये और धनईराम को लात घुसों तथा लाठी से इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। बेटे ने घायल पिता को एसआरएन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात दो बजे उसकी मौत हो गयी। मालाधारी के मुताबिक एसआरएन अस्पताल के डाक्टर ने उससे १५०० रुपये लिये और मृत्यु प्रमाण पत्र देकर शव परिजनों को सौंप दिया। जब घर पहुंचा तो गांव वालों ने बताया कि उसे पुलिस को सूचना देनी चाहिए। उसने गुरूवार को पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कौंधियारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

11 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

11 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

11 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

11 hours ago