Categories: Crime

भूतनाथ मेला अब रहेगी ड्रोन कैमरे की नजर।

मो. फारूक।

लखीमपुर (खीरी)गोलागोकणॆनाथ- जी हाँ बिल्कुल सच है कि आप सोमवार को भूतनाथ के पावन मेले पर आने वाली लाखों  की भीड़ अब “Drown Camera” की निगहबानी में सुरक्षित बाबा भोलेनाथ समेत भूतनाथ का दर्शन कर सकेंगे। छोटी काशी के सावन माह में बढ़ती भीड़ और आतंकवादियों की नापाक हरकतों पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी में अंकुश लगाने का कार्य तो करेंगे ही साथ ही पूरा मेला परिसर क्षेत्र शिव मंदिर और बाबा भूतनाथ मंदिर समेत पूरे कस्बे पर नजर रखेंगे

। इस अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे को नवयुग सिक्यूरिटी एजेंसी और मिलेट्री ऑपरेशन के जॉइंट जानकार व मालिक जतिन दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इसके लिए जनपद खीरी के कप्तान अखिलेश चौरसिया , एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी , डिप्टी एसपी अनुराग दर्शन , एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी , कोतवाल अशोक पाण्डेय के अथक प्रयासों से छोटी काशी के इस पवित्र मेले की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं । यह ड्रोन कैमरा 7 किलो मीटर की परिधि और 2 किलोमीटर की ऊंचाई तक अपना कार्य करेगा। सोलर सेटेलाइट से भी चलने वाले इस ड्रोन कैमरे की एक बैटरी 15 मिनट कार्य करती है, इसमें कुल 7 बैटरियां हैं। खास बात यह भी है कि आतंकवादी गतिविधियों का पीछा करने के लिए यह ड्रोन कैमरा 80 किलोमीटर/घंटा की चाल से पीछा कर सकेगा । मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गोला गोकरण नाथ कोतवाली में 20 सबइंस्पेक्टर , 2 महिला SI, 75 आरक्षी , 4 यातायात पुलिस , 1 प्लाटून PAC , 7 SO, 4 महिला SO  50 होम गार्ड समेत 1 एजी गार्ड और 3 ड्रोन कैमरे शामिल हैं । मेले के चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा की नजर ।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

8 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago