Categories: Crime

बलिया- बिजली विभाग की लापरवाही, जनता का लाखो भस्म, आम जन में आक्रोश।

  • दो दिन पहले भी उतरा था खंभे में करेंट, खम्बे में करेंट, एक बच्चा हुआ था घायल।

बेल्थरा रोड बलिया। बेल्थरा रोड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नियामत अली में आज शाम लगभग बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से लाखो का सामान जल कर राख हो गया। लगभग आधे घंटे तक बिजली का जर्जर हो चूका तार धूं धूं करके जल रहा था लेकिन ग्रामीणों के फोन करने के बाद भी नहीं कटी लाइट। स्थानीय नागरिकों के कोप का शिकार हुवा लाइन मैन। घटना के काफी देर बाद तारो की मरम्मत करने पहुचे लाइन मैन को ग्रामीणों के कोप का शिकार होना पड़ा। विद्युत तारो की वजह से अचानक बढे वोल्टेज से कई घरों की टीवी फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। गुस्साए ग्रामीणों ने उलटे पाँव तार जोड़ने आये लाइन मैन को वापस भेजा। लाइन मैन द्वारा आरोप लगाया गया कि जनता ने उसके साथ अभद्रता की है। जबकि ग्रामीणो द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता से इंकार करते हुवे लाइन मैन पर अवैध वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इलाके में विद्युत तार काफी जर्जर हो गए है, लेकिन विद्युत विभाग की नजर आज तक इन जर्जर तारो पर नहीं गयी। जिसका आज खामियाज ग्रामीण जनता ने भुगता है, आपको बता दे की लगभग दो दिन पहले उसी गांव का एक बच्चा खम्बे में करेंट उतरने से जख्मी हुवा था जिसका इलाज आज भी जिला अस्पताल में चल रहा है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग एलर्ट नहीं हुवा। इस सन्दर्भ में जब हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय अभियंता सुधीर कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि “हमारे विभाग के कर्मचारी जाते है अगर उसके बाद भी कोई घटना होती है तो इसमे मेरा क्या कसूर है। अब दुर्घटना पर हम क्या करे ?” लेकिन एक बात समझ में नहीं आती की कितना आसान है कह देना की “हम क्या करे” लेकिन इसका जिम्मेदार कौन होगा ये कौन बताएगा। जे ई साहेब ने बड़े आक्रोश से हमसे कहा कि हमारे लाइन मैन के साथ अभद्रता जनता में किया। अब प्रश्न यह उठता है कि जनता आखिर क्यों अभद्रता की। इस घटना से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। वही क्षेत्रीय जनता ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि इस मामले में क्षेत्रिय विधायक गोरख पासवान ने सोनाडीह फिडर को लेकर काफी दिन से प्रयास किये थे लेकिन उनकी भी बातो का कोई मतलब कर्मचारियों द्वारा नहीं दिखने को मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन तारो को बदलने के लिए धनराशि काफी पहले पास हो चुकी है और कार्य होने वाला भी था मगर क्षेत्रिय जेई ने इन ओर ध्यान देना बंद कर दिया। विधायक गोरख पासवान ने हमसे बातचीत में कहा कि यह कार्य काफी पहले से नज़र में है हम जल्द ही इसका निस्तारण प्रथम वरीयता पर करेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

3 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

3 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

3 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

5 hours ago