इमरान सागर।
तिलहर-शाहजहाँपुर:-नगर की मुख्य मिठाई दुकान की मिठाई खाकर परिवार बीमार पड़ गया। उल्टी दस्त आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ परिवार की महिला मुखिया की हालत अभी भी काफी खराब है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नगर में एक मशहूर मिठाई दुकान से विश्वनाथ(गन हाऊस) मिठाईयां लेकर आएे और परिवार उसी मिठाई को खाकर गंभीर बीमार पड़ गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मिठाईयाँ खाते ही परिवार में उल्टियाँ और दस्त शुरू हो गये। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। गहन उपचार के बाद डाक्टरो ने स्थिति को कन्ट्रोल तो कर लिया लेकिन महिला मुखिया की हालत अभी भी नाजुक हैं।
गौर तलब है कि नगर में खुली और मिलावटी मिठाईयाँ तथा मैगो और नारियल शेक जैसे पेय पदार्थ आदि बेचे जाने के समाचार लगातार छपते रहे है लेकिन इस पर अभी तक प्रशासनिक स्तर से कोई कार्यवाही होती नज़र नही आई! जहाँ तक फूड विभाग की बात करें तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि नगर भर में धड़ल्ले बिकने वाला मिलावटी खाद्य पदार्थ फूड निरिक्षक की कृपा से खुलेआम बिकता है। क्यूंकि फूड निरिक्षक कभी भी नगर में भटकने की जरूरत नही समझते। वहीं अधिक दबाव होने पर प्रशासनिक स्तर पर अक्सर छोटे दुकानदारो के साथ फूड इन्सपेक्टर की गाज गिरती दिखाई दे जाती है।