Categories: Crime

देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा स्वदेशी उत्पाद: कमल नयन दास

अहमद हसन
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल में पंतजलि चिकित्सालय एवं मेगा स्टोर का आज भव्य शुभारम्भ एलबीएस चैराहे पर स्थित मिश्रा काम्प्लेक्स में हवन पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तराधिकारी श्री मणिराम छावनी, अयोध्या धाम के परमपूज्य कमलनयन दास शास्त्री जी महराज व पीठाधीश्वर श्री दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या धाम के परमपूज्य सुरेशदास जी महराज ने संयुक्त रुप से फीता काटकर पंतजलि चिकित्साल एवं स्टोर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोेगों को स्वदेशी के बारे में जानकारी देते हुए द्वय विद्वान संतों ने कहा कि स्वदेशी से अपने देश की तरक्की होगी और राष्ट्रीय स्तर पर देश को आर्थिक, सामाजिक व व्यापारिक बल मिलेगा। यही नहीं उन्होने योग के महत्ता पर जानकारी देते हुए कहा कि योग को पूरा विश्व आज मानता है और करता है। योग निरोग का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संरक्षक राजू सिंह ने उपस्थित लोगों को पंतजलि के उत्पाद की जानकारी देते हुए उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर संरक्षक ने बताया कि स्टोर में आने वाले लोगों को पंतजलि चिकित्सालय में चिकित्सक की सलाह निःशुल्क उपलब्ध होने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि पंतजलि के उत्पादों की श्रृंखला धीरे-धीरे बढती ही जा रही है। इसलिए मंडल में स्टोर स्थापना की आवश्यकता महसूस हुई। जिस पर परमपूज्य बाबा रामदेव के सानिध्य में उनके आशीर्वाद से स्टोर की स्थापना संभव हो सका और गोण्डा को पहली बार यह गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पंतजलि के संस्थापक स्व. दिलीप सिंह को भी याद कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। युवा भारत प्रभारी अश्विनी मिश्र ने उपस्थित लोगों के बीच अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टोर में उत्पाद से लेकर साहित्य तक सारी सामग्रियां उपलब्ध हैं। लिखने पढ़ने से लेकर उसे अपने जीवन में उतारने के लिए इच्छुक लोगों को स्टोर में आने के बाद निराश नहीं होना पड़ेगा। यही नहीं निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह भी लोगों को प्राप्त होगी जबकि अन्य कहीं किसी चिकित्सक से सलाह लेने मात्र से ही उन्हें आर्थिक परेशानी झेलना पड़ता है। स्टोर के शुभारम्भ के दौरान सैकड़ों लोंगों की भीड़ उपस्थित रही। स्टोर खुलने से लोगों ने उल्लास के साथ पहले दिनस्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीददारी की। बड़े-बड़े शहरों में मार्ट की तर्ज पर गोण्डा में शुरु हुए स्वदेशी उत्पादों के मेगा स्टोर में लोगों को खरीददारी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी और जिले के लोगों को पहली बार स्वदेशी उत्पाद मार्ट में उपलब्ध मिल सकेगा। साफ्टवेयर सपोर्ट आफीसर गौरव मिश्रा ने बताया कि रेकान सेल्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मेगा स्टोर में खरीददारी करने वाले लोगों को रसीद प्रदान की जायेगी। इसके पूर्व आयोजित हवन पूजन में राजेन्द्र सिंह, राज करन सिंह Ľपहलवान सिंह), आनन्द प्रताप सिंह, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह, श्वेता सिंह, मनीष सिंह आदि ने आहुति दी। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पंतजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, किसान पंचायत, युवा भारत, पतंजलि महिला योग समिति के सभी पदाधिकारियों समेत राजेन्द्र श्रीवास्तव, के.के. मिश्रा, राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा, पी.एन. सिंह, आजम खान, राजेश रायचंदानी, शिव सरन सिंह, प्रवीण मिश्र,जितेन्द्र पाण्डेय, तपोनाथ मिश्रा, दिनेश सिंह, पंकज सिंह, रोहित सिंह, अम्बुज, हिमांशु सिंह, राकेश, श्रवन, चंद्रभान आदि जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा अपना सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट–अहमद हसन गोंडा उत्तरप्रदेश ।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

12 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

13 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

14 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago