इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर। जिला कारागार में बंद महिला कैदियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए जेल अधीक्षक द्वारा किये जा रहे विशेष प्रयास के तहत आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ कानपूर की और से जिला जेल में महिला बैरक में सिलाई प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां महिला बंदियों को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गयी इस दौरान चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शाबिस्ता अकील एडीएम सिटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
जिला कारागार में निरुद्ध कैदियो को योग्य व स्वावलंबी बनाये जाने के लिए जेल अधीक्षक वी के मिश्रा द्वारा समय समय पर नए नए कार्यक्रम करवाये जा रहे है जिस कड़ी में समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा आज जेल में बंद महिला कैदियों के लिए सिलाई कढाई समेत सेक्स एजुकेशन के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गयी इस दौरान मौजूद सीएमएम शाबिस्ता अकील ने कहा की यह एक समाजसेवी संस्था का सराहनीय प्रयास है वही एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने कहा की आज जेल में बंद कैदियों के लिए कोई भी नहीं सोचता पर जो समाज सेवी संस्था ऐसा कर रही है वह बिलकुल अच्छा कदम है इसके लिए जेल अधीक्षक को जीतनी बधाई दी जाये उतनी काम है। शहर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मनीषा बाजपेयी ने बताया की वह समाज के लोगो के लिए समय समय पर कार्य करती रहती है। आज जेल में निरुद्ध महिला कैदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कि योजना शुरू की गयी है। जेल अधीक्षक वी के मिश्रा ने बताया की जेल में बंद कैदी भी उनके परिवार के सदस्य की तरह है उनको खुश रखना भी उन्ही का कर्तब्य है।