कानपुर में कल से लापता राजू पासवान को ढूंढ कर आज पुलिस ने पूरे मामले का सस्पेंस ख़त्म कर दिया । कल से राजू के परिवार वाले आरोप लगा रहे थे की राजू को चकेरी थाने के अहिरवां चौकी की पुलिस उठा ले गयी थी । जब राजू की पत्नी सीता उसे ढूंढते हुए चौकी पहुंची तो वंहा उसे पता चला की एक युवक ने फांसी लगा ली । पुलिस ने उस समय सीता को युवक का चेहरा नही दिखाया और तुरंत अस्पताल ले गयी ।
जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया था । तभी से यह सस्पेंस चल रहा था की राजू चौकी से लापता हो गया । जिसके बाद क्षेत्रीय लोगो ने सड़क पर जाम लगा कर हंगामा किया था । देर रात राजू के परिजनों की तहरीर पर राजू के अपहरण मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आज पुलिस ने राजू को उसकी ससुराल निवादा से बरामद कर मीडिया के सामने पेश किया । राजू ने बताया की उसे 2000 रूपए मिले थे । शाम को शराब पीने के चलते पत्नी से झगड़ा हो गया था । जिसके बाद राजू घर के बहार निकल गया और फिर शराब पी इसके बाद थोड़ी देर बाद बस से फतेहपुर निकल गया । जब मैं वापस आया तब मुझे पता चला की जाने के बाद इतना बबाल हुआ तो डर की वजह से अपनी ससुराल चले गए थे । आज पुलिस वंही से लेकर आयी है ।
वंही एस पी सोमेंद्र वर्मा ने बताया की राजू पासवान कल से यह लापता थे। तीन तारिख की रात को शराब पीने की वजह से पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगडे की वजह से बहार सोने चले जाते है इसके बाद फिर से और शराब पीता है जिसके बाद राजू ने सोचा की अब घर जाना सही नहीं होगा। जिसके चलते वो फतेहपुर अपनी बुआ के घर चला जाता है। वंहा जब बुआ नहीं मिली तो उसे एक रिक्शा वाला मिला जिसके साथ उसने फिर शराब पी जिसके बाद वो बेहोश हो गया। अगले दिन शाम साढ़े तीन बजे के आस पास उसकी आँख खुली। उसके बाद कानपूर ट्रेन से आगया । जब घर पहुंचा तो पता चला की बबाल हो गया था जिससे डर गया और फिर अपनी ससुराल चला गया। आज पुलिस उसे उसकी ससुराल से लाया गया है । राजू को पुलिस ने नहीं उठाया था।