बलिया। मो0 सुफियान। बलिया जनपद के बेल्थरा रोड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था काफी बत्तर हो गयी है,तस्वीरे चिल्ला चिल्ला कर कह रहीं हैं की हम कभी नहीं सुधरेंगे,इस अस्पताल का जायजा जब हमारे संवाददाता मो0 सुफियान ने लिया तो जो खामिया खुल के सामने आई वो बलिया जनपद के स्वास्थ विभाग की पोल खोल रही है और ये तस्वीरे अपनी दुरव्यवस्था को बयान करने के लिये काफी है।
जहां उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ संबंधी अनेको योजना लागू कर रही है जिससे की हमारी जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।और करोङो अरबो रुपये का बजट पास करती है जिससे दवाईंयों के साथ साथ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।वहीँ सरकार की दी हुई व्यवस्था जिले में विफल है,तस्वीरों को आप देख अंदाजा लगा सकते हैं की इस सरकारी अस्पताल में सफाई और लापरवाही कितनी बढ़ गयी है। शौचालय के सामने ये बना गड्ढा दिन प्रतिदिन एक बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है,ओप्रेसन थियेटर के सामने ये खड़े वाहन मानो कह रहे है की यहां आप्रेसन नहीं होता है यह जगह हमारे लिए बनाई गयी है,अस्पताल के ओ0पी0डी0 में लगा ये कूड़ो का अम्बार ये दर्शा रहा है की मानो यहां पर किसी सफाई कर्मचारी की कभी इंट्री ही नही हुई है।
अब एक बात समझ में नहीं आ रही है की इस पूरी लापरवाही के पीछे उ0प्र0 सरकार का कारण है या जिला प्रशासन या ऐसे कर्मचारी जिन्हें अपनी जिम्मेदारी के प्रति कोई मतलब ही न हो,जब हम दवा के लिए सरकारी अस्पतालों या किसी और डॉक्टर के पास जाते है तो हमें एक सलाह दी जाती है की सफाई पर विशेष ध्यान रखो जल्द से जल्द ठीक हो जाओगे,लेकिन सारी व्यवस्था सरकार की तरफ से जब जिले को दी जाती है तो इसका भरपूर उपयोग क्यों नहीं किया जाता?क्या इसके पीछे कहीं सरकार को बदनाम करने की साजिस तो नहीं है,या जिला प्रसासन के द्वारा जानबुझ कर अनदेखा किया जा रहा है या कोई भी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहा है।ऐसे कई सवाल खड़े होते है ऐसे हालात देखकर अस्पतालों की।