बलिया। अरविन्द कुमार सिंह/अनमोल आनन्द।
बेल्थरा रोड(बलिया)। फर्हदा उर्फ़ पूरा के ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार ने अपने ही ग्राम के आंगनबाड़ी सहायिका के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही हेतु एस0डी0एम्0 बेल्थरा रोड के साथ साथ जिलाधिकारी बलिया को शिकायत पत्र के माध्यम से पूरा मामला अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधान ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है की हमारे गांव का आँगन बाड़ी केंद्र मनमानी तरीके से खोला जाता है वो भी कभी कभी।
और आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा जो भी सुबिधा सरकार द्वारा मिलती है वो हमारे गांव की गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाती है।इसका पूरा लाभ आंगनबाड़ी के सहायिका समेत कार्यकर्त्ताओं को मिल रहा है । सरकार द्वारा मिल रही पुष्टाहार को बेच कर काला धन उगाही की जा रही है।इस सन्दर्भ में मैंने जब सहायिका कांन्ति देवी से बात करना चाहा तो मुझे ये कहकर भगा दिया गया की आप कौन होते है पुछने वाले।जिससे मैं वहाँ से कोई भी अगला प्रश्न किये बिना वापस चला आया। साथ ही साथ ग्राम प्रधान ने ये भी बताया की आंगनबाड़ी की एक कार्यकर्ता और सहायिका गांव के ही कोटेदार के घर की है और एक उनकी
पत्नी है,कोटेदार के ऊपर भी आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने बताया की कोटेदार द्वारा राशन बितरण में भी बड़े पैमाने पर धांधली की जाती है जिसके सन्दर्भ में कार्यवाही हेतु जिला प्रसासन को अवगत करा दिया गया है।